अरुण कुमार सिंह होंगे ONGC के नए मुखिया, बीपीसीएल के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं सिंह
अरुण कुमार सिंह ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन के नए मुखिया होंगे. वे इससे पहले BPCL यानी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन रह चुके हैं. अगर उनके नाम की मंजूरी मिल जाती है तो पहली बार होगा कि 60 साल से ज्यादा का व्यक्ति इस पद पर आसीन होगा.
भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड यानी BPCL के पूर्व चेयरमैन अरूण कुमार सिंह देश की शीर्ष तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के नए चेयरमैन हो सकते हैं. उनके नाम पर मंजूरी मिल जाती है तो यह पहली बार होगा जब इस पद पर आसीन व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से अधिक होगी. सूत्रों ने बताया कि तेल मंत्रालय द्वारा गठित चयन समिति ने 27 अगस्त को छह उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने के बाद सिंह को चुना है. वह पिछले महीने सेवानिवृत्त हुए थे और अगस्त में हुए साक्षात्कार से पहले ही उन्हें पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड का प्रमुख चुन लिया गया था.
अप्रैल 2021 के बाद से पद खाली
ओएनजीसी का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का नियमित पद अप्रैल 2021 से रिक्त है. सिंह के चयन पर मुहर लग जाती है तो वह ओएनजीसी की कमान तीन वर्ष के लिए संभालेंगे. तेल मंत्रालय ने आयु से संबंधित मापदंडों में छूट दी थी जिसके बाद सिंह इस पद के लिए योग्य पाए गए. नियम के अनुसार PSU में बोर्ड लेवल अधिकारियों के लिए जो उम्र सीमा है वह इंटरनल कैंडिडेट के लिए 58 साल और एक्सटरनल कैंडिडेट के लिए 57 साल है. यह डेट ऑफ वैकेंसी आधारित है.
नियम में बदलाव का मिला फायदा
सरकार ने नियम में थोड़ा बदलाव किया और कहा कि जिस दिन वैकेंसी निकाली जाएगी, उस दिन कैंडिडेट की उम्र 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इस संबंध में DoPT यानी डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग को मेमोरेंडम जारी किया गया था. सरकार के नियम बदलने के बाद HPCL के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश कुमार सुराणा, ONGC के रिटायर्ड एक्टिंग चेयरमैन सुभाष कुमार को एलिजिबल बनाया. हालांकि, सर्च-कम-सलेक्शन पैनल ने इन नामों पर विचार नहीं किया.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Zee Business लाइव टीवी
(भाषा इनपुट के साथ)
02:14 PM IST