SBI Q4 Results: एसबीआई के नेट प्रॉफिट में 41 फीसदी का इजाफा, हालांकि अनुमान जितने अच्छे नहीं रहे नतीजे
SBI Q4 Results: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को चौथी तिमाही में 41 फीसदी के उछाल के साथ 9,114 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
SBI Q4 Results: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक को मार्च, 2022 में समाप्त होने वाली तिमाही में 9,114 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है. एसबीआई के नेट प्रॉफिट में 41 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है.
उम्मीद से कम रहे नतीजे
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Q4 Results) को बीते वर्ष की समान तिमाही में 6,451 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि बैंक के यह नतीजे अनुमान के मुताबिक नहीं रहे. अनुमान के मुताबिक इसे 10,470 करोड़ रुपये के करीब रहना था.
एनपीए में आया सुधार
तिमाही नतीजों में एसबीआई ने एनपीए (SBI NPA) में सुधार की सूचना दी है. तिमाही आधार पर बैंक का नेट NPA 1.34 % से घटकर 1.02% हो गया. वहीं ग्रॉस NPA भी तिमाही आधार पर 4.5% से घटकर 3.97% हो गया. बैंक ने अपने NPA प्रोविजन को भी 9,914 करोड़ रुपये से घटाकर 3,262 करोड़ रुपये कर दिया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live यहां देखें
7.10 रुपये डिविडेंड का ऐलान
भारतीय स्टेट बैंक ने तिमाही (SBI Q4 Results) नतीजों में अपने स्टेकहोल्डर्स के लिए 7.10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
02:22 PM IST