Indian Overseas Bank को RBI ने दी बड़ी राहत, PCA पांबदी से मिली मुक्ति
Indian Overseas Bank out of PCA: रिजर्व बैंक ने इंडियन ओवरसीज बैंक को PCA फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया है.
Indian Overseas Bank को मिली RBI से बड़ी राहत. (Source: Reuters)
Indian Overseas Bank को मिली RBI से बड़ी राहत. (Source: Reuters)
Indian Overseas Bank out of PCA: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) को एक बड़ी राहत देते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने उसे प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन फ्रेमवर्क (PCAF) से बाहर कर दिया है. बैंक को यह राहत विभिन्न पैरामीटर पर सुधार और उसके मिनिमम कैपिटल नॉर्म्स के पालनको लेकर उसके लिखित प्रतिबद्धता के बाद मिली है.
RBI ने एक बयान में कहा, IOB के परफॉरमेंस की समीक्षा पर, वित्तीय पर्यवेक्षण बोर्ड (Board for Financial Supervision) ने 2020-21 के लिए पब्लिस्ड फाइनेंशियल रिजल्ट्स के आधार पर पाया कि बैंक PCA पैरामीटर का उल्लंघन नहीं कर रहा था.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंडियन ओवरसीज बैंक ने दिया है बेहतर परफॉरमेंस
इसके अलावा बैंक ने एक लिखित प्रतिबद्धता भी दिया है कि वह लगातार मिनिमम रेगुलेटरी कैपिटल, नेट एनपीए और उत्तोलन अनुपात (Leverage ratio) के नॉर्म्स का पालन करेगा. IOB ने RBI को संरचनात्मक और प्रणालीगत सुधारों से भी अवगत कराया है, जो बैंक को इन प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में मदद करेगा.
2015 में बैंक पर लगा था PCA
RBI ने कहा कि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) को कुछ शर्तों और निरंतर निगरानी के साथ PCA प्रतिबंधों से बाहर कर दिया गया है.
Indian Overseas Bank को 2015 में PCA प्रतिबंधों के अधीन लाया गया था.
इसी महीने यूको बैंक को भी मिली थी राहत
इस महीने के शुरुआत में RBI ने यूको बैंक (UCO Bnak) को भी पीसीए फ्रेमवर्क से बाहर लाया था. अभी भी एक पब्लिक सेक्टर का बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर अभी भी PCA की पाबंदियां लगी हुई हैं. बैंकों पर PCA तब लगाया जाता है, जब वह रेगुलेटरी से जुड़े कुछ नियमों का पालन नहीं करते हैं, जैसे रिटर्न ऑन एसेट, मिनिमम कैपिटल और एनपीए की मात्रा.
UCO Bank को RBI की बड़ी राहत, बेहतर परफॉरमेंस के बाद PCA की बंदिशों से मिली मुक्ति
शेयर बाजार में BSE पर IOB के शेयर 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 20.50 रुपये पर बंद हुए. RBI का बैंक को पीसीए से बाहर निकालने का फैसला मार्केट बंद होने के बाद आया है. मार्च 2021 को समाप्त होने वर्ष के लिए बैंक ने 831 करोड़ रुपये का सालाना शुद्ध लाभ पोस्ट किया है.
09:30 PM IST