India Overseas Bank बेचने जा रहा है अपने 92 NPA, जानिए कब लगेगी बोली और कितना बड़ा है अमाउंट
India Overseas Bank ने रविवार को कहा कि वह अपने 92 एनपीए को बेचेगा. इनका कुल आउटस्टैंडिंग अमाउंट 13,471.68 करोड़ रुपये है. यह बिक्री 28 मई को ई-ऑक्शन के जरिए होगी. India Overseas Bank ने NPA बेचने के लिए ARC से बोली भी मंगवाई है.
India Overseas Bank ने रविवार को कहा कि वह अपने 92 एनपीए को बेचेगा. इनका कुल आउटस्टैंडिंग अमाउंट 13,471.68 करोड़ रुपये है. यह बिक्री 28 मई को ई-ऑक्शन के जरिए होगी. India Overseas Bank ने NPA बेचने के लिए ARC यानी असेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनियों से बोली भी मंगवाई है.
इस ई-ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए 13 मई तक सभी प्रतिभागियों को अपना एक्सप्रेशन ऑफ इंस्ट्रेस्ट यानी EoI देता है. यह एनपीए ओपन ऑक्शन के तरीके से बेचे जाएंगे. बैंक का कुल एनपीए 31 मार्च 2021 के 11.69 फीसदी के लेवल से घटकर 31 दिसंबर 2023 तक 3.90 फीसदी के लेवल पर आ चुका है.
बैंक अपने एनपीए को दो लॉट में बेचने की योजना बना रहा है. पहले लॉट यानी पोर्टफोलियो का NPA अमाउंट 12352.81 करोड़ रुपये है, जिसका रिजर्व प्राइस 2921 करोड़ रुपये है. वहीं दूसरे लॉट का NPA अमाउंट 1118.87 करोड़ रुपये है, जिसका रिजर्व प्राइस 783.21 करोड़ रुपये है. सेटलमेंट 100 फीसदी कैश में होगा.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बैंक की तरफ से दोनों लॉट के उन अकाउंट्स की जानकारी भी सार्वजनिक की गई है, जिनका लोन बकाया है. आईओबी की लिस्ट में वीडियोकॉन, लैंको, आईएल एंड एफएस फाइनेंशियल सर्विसेज, जेट एयरवेज और रिलायंस कम्युनिकेशंस शामिल हैं. आईओबी की सूची में कहा गया है कि 31 मार्च, 2024 तक वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज, वीडियोकॉन ऑयल वेंचर्स और वीडियोकॉन टेलीकम्युनिकेशन पर कुल मिलाकर 1,486 करोड़ रुपये का बकाया था.
01:37 PM IST