Startups के लिए Indian Overseas Bank ने शुरू की स्पेशल ब्रांच, खोली जाएंगी ऐसी ही 5 और शाखाएं
पब्लिक सेक्टर के इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने भारत में तेजी से बढ़ रहे स्टार्टअप ईकोसिस्टम (Startup Ecosystem) को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है.
पब्लिक सेक्टर के इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने भारत में तेजी से बढ़ रहे स्टार्टअप ईकोसिस्टम (Startup Ecosystem) को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है. स्टार्टअप्स और उभरते हुए आंत्रप्रेन्योर्स को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में चेन्नई में एक ब्रांच खोली है. इस ब्रांच के जरिए बैंक तमाम स्टार्टअप्स को फाइनेंशियल प्रोडक्ट और सर्विस की एक पूरी चेन मुहैया कराएगा.
ऐसा नहीं है कि इंडियन ओवरसीज बैंक सिर्फ यही एक ब्रांच खोलना चाहता है. यह बैंक आने वाले दिनों में पूरे देश में 5 और ऐसी ब्रांच खोलने की योजना बना रहा है, जिनके जरिए स्टार्टअप्स को मदद दी जाएगी. स्टार्टअप शाखा के उद्घाटन के अवसर पर बैंक ने स्टार्टअप की फंडिंग के लिए 'आईओबी स्टार्टअप चालू खाता' और क्रेडिट योजना 'आईओबी प्रगति' शुरू की.
बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘स्टार्टअप हमारी अर्थव्यवस्था में इनोवेशन और रोजगार पैदा करने की आधारशिला है. अलग से इस शाखा की स्थापना कर के आईओबी का उद्देश्य वित्तीय बाधाओं को दूर करना और उद्यमियों को उनके सपने को साकार करने में मदद करना है.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टार्टअप स्पेशल ब्रांच ने मान्यता प्राप्त स्टार्टअप तक पहुंचने और उनके उपक्रमों के वित्तीय पहलुओं को लेकर सहायता करने के लिए चेन्नई के कई प्रमुख संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
02:32 PM IST