क्या आपकी जेब में है स्टार (*) साइन वाला ₹500 का नोट? ये नकली है या असली- सरकार ने किया अलर्ट
RBI Fake Note Alert: क्या आपकी जेब में पड़ा 500 रुपये का नोट असली है या नकली? RBI ने इसे लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है.
RBI Fake Note Alert: आपकी जेब में पड़ा 500 रुपये नोट असली है या नकली? कहीं आपको भी इस बात की आशंका लगी रहती है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट वायरल हो गया है, जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि मार्केट में 'स्टार' निशान (*) वाला 500 रुपये का नकली नोट मौजूद है. अब ये दावा कितना सच है और कितना झूठ, इसे लेकर RBI ने अपनी तरफ से सफाई दी है. इस मामले में आरबीआई ने कहा है कि आपके पास अगर ऐसा कोई बैंक नोट आया है, जिसमें सीरीज के बीच स्टार लगा है, तो ये नोट भी किसी भी दूसरे नोट की तरह वैध है.
RBI ने बताई पूरी बात
आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि गलत छपाई वाले नोट की जगह जारी किए जाने वाले नोट पर अंकित संख्या वाले पैनल में स्टार निशान जोड़ा गया है. इस स्टार निशान को देख कर कुछ लोगों ने इसे दूसरे 500 रुपये के नोट से तुलना करते हुए नकली या अवैध बता दिया, जिसके बाद आरबीआई ने संज्ञान लेते हुए जानकारी दी है. रिजर्व बैंक ने बताया कि सीरियल नंबर वाले नोटों की गड्डी में गलत ढंग से छपे नोट के बदले स्टार निशान वाले नोट जारी किए जाते हैं. स्टार का यह निशान नोट के नंबर और उसके पहले दर्ज होने वाले अक्षरों के बीच में लगाया जाता है.
नोट पर स्टार निशान का क्या है मतलब
रिजर्व बैंक ने यह स्पष्ट किया कि स्टार निशान वाला बैंक नोट किसी भी दूसरे वैध नोट की ही तरह है. उसका स्टार निशान बस यह दिखाता है कि उसे बदले गए या दोबारा प्रिंट किए गए नोट की जगह जारी किया गया है. बता दें कि स्टार नोट का प्रचलन नोट की प्रिंटिंग को आसान बनाने, लागत कम करने के लिए साल 2006 में शुरू किया गया था. इससे पहले रिजर्व बैंक गलत प्रिंट होने वाले नोट को उसी नंबर के सही नोट से बदलता था.
500 रुपए के नोटों की ऐसे करें पहचान?
TRENDING NOW
500 रुपए का नोट हाथ में लगने से पहले उसकी पहचान होनी बहुत जरूर है कि वो असली है या नहीं. RBI ने नोट की पहचान करने के लिए 17 पहचान चिन्ह बताए हैं. इन चिन्ह को देखकर आप भी 500 रुपए या 2000 रुपए के असली और नकली नोट की पहचान कर सकते हैं. इनमें फर्क काफी मामूली होता है, लेकिन अगर गौर करेंगे तो पहचान आसान होगी.
ऐसे करें असली 500 रुपए के नोट की पहचान
- नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.
- आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.
- इस जगह पर देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा.
- महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम सेंटर में दिखाया गया है.
- भारत और India के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे.
- नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में बदलता हुआ नजर आएगा.
- पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.
- यहां महात्मा गांधी की पिक्चर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी दिखेगा.
- ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं.
- यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.
- राइट साइड अशोक स्तम्भ है.
- राइट साइड सर्कल बॉक्स, जिसमें 500 लिखा है, राइट और लेफ्ट साइड की तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं और अशोक स्तम्भ के प्रतीक, महात्मा गांधी की पिक्टर, जो रफली प्रिंट की गई हैं.
- नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है.
- स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट है.
- सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है.
- भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की पिक्चर प्रिंट है.
- देवनागरी में 500 प्रिंट है.
नेत्रहीन लोग भी कर सकते हैं पहचान
ऊपर दिए गए 12वें पॉइंट को ब्लाइंड लोगों (Blind Person) को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. ऐसे लोग भी नोट को छूकर पता कर सकते हैं कि वो असली है या नकली. इसमें अशोक स्तम्भ (Ashok Stambh), महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर, ब्लीड लाइन (Bleed Line) और पहचान चिन्ह (Identification mark) रफली प्रिंट किया गया है.
06:07 PM IST