बजट से पहले PNB ने ग्राहकों को दिया झटका, लेंडिंग रेट 0.10% बढ़ाई, 1 फरवरी से लागू होगी नई दरें
PNB Hikes MCLR: बजट से पहले देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों को जोर का झटका दिया है. पीएनबी ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10% की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई दरें 1 फरवरी 2023 से लागू होंगी.
बढ़ी हुई दरें 1 फरवरी 2023 से लागू होंगी. (File Photo)
बढ़ी हुई दरें 1 फरवरी 2023 से लागू होंगी. (File Photo)
PNB Hikes MCLR: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का बजट पेश करेंगी. बजट (Budget 2023) से पहले देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों को जोर का झटका दिया है. पीएनबी ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10% की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई दरें 1 फरवरी 2023 से लागू होंगी. MCLR के बढ़ने का असर सीधे आपके कर्ज पर पड़ेगा, जिससे आपकी EMI बढ़ जाएगी.
क्या है PNB की नई MCLR Rate
पीएनबी के मुताबिक, बैंक ने ओवरनाइट MCLR को 7.80% से बढ़ाकर 7.90% कर दिया है. एक महीने वाली MCLR के लिए 8%, 3 महीने के लिए 8.10% और 6 महीने के MCLR के लिए 8.30% रेट फिक्स की गई है. बैंक अपने ग्राहकों के लिए 1 साल वाले MCLR पर 8.40% और तीन साल वाले एमसीएलआर 8.70% फिक्स की है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए बड़ी खबर! तैयार हुई मखाने की नई प्रजाति, 40 डिग्री गर्मी में भी होगा बंपर उत्पादन, होगी मोटी कमाई
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
दिसंबर तिमाही में PNB का प्रदर्शन
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का दिसंबर में खत्म चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकल आधार पर नेट प्रॉफिट 44% गिरकर 629 करोड़ रुपये रह गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने 1,127 रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. अक्टूबर-दिसंबर 2022 में उसकी कुल इनकम बढ़कर 25,722 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले समान तिमाही में यह 22,026 करोड़ रुपये थी.
संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर भी बैंक का प्रदर्शन सुधरा है और उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) पिछले वर्ष की दिसंबर तिमाही के 12.88 प्रतिशत से घटकर 9.76 प्रतिशत रह गईं. इसके अलावा उसका शुद्ध एनपीए (PNB Q3 Results 2023 net NPA) भी पहले के 4.90 फीसदी से कम होकर 3.30 फीसदी रह गया.
ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फार्मा कंपनी Cipla के ठिकानों की छानबीन की, टैक्स चोरी मामले में हुई कार्रवाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:26 PM IST