तीन PSU Banks ने ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ जाएगी अब आपकी EMI, MCLR में हुआ इजाफा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Aug 09, 2024 06:49 PM IST
MCLR Hike: देश के तीन बड़े सरकारी बैंकों ने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. बैंक ने सभी टेन्योर के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
1/5
3 सरकारी बैंकों ने दिया झटका
2/5
क्या होता है MCLR
TRENDING NOW
3/5
केनरा बैंक
PSU Bank केनरा बैंक बैंक ने सभी टेन्योर के लिए एमसीएआर में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. MCLR में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. MCLR की बढ़ी दरें 12 अगस्त 2024 से लागू हो जाएंगी. बैंक ने ओवरनाइट MCLR दरों को 8.20% से बढ़ाकर 8.25% कर दिया है जबकि एक महीने के MCLR में दरों को 2.30%से बढ़ाकर 8.35% कर दिया है. 3 महीने की दरें अब 8.40% से बढ़कर 8.45% हो जाएंगी. इसी तरह 6 महीने के लिए 8.75% से 8.80% और एक साल के लिए 8.95% से बढ़कर 9% हो गई है. 2 साल के लिए अब दरें 9.25% से बढ़कर 9.30% हो गई है. वहीं, 3 साल की एमसीएलआर 9.35% से चढ़कर 9.40% हो गई.
4/5