Lakshmi Vilas Bank आज से हो गया बंद, इस बैंक में होगा अब कस्टमर्स का अकाउंट
अगर आप लक्ष्मी विलास बैंक के कस्टमर हैं तो आपको अपनी जमा रकम को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. आपका पैसा बिल्कुल सेफ है.
अब बैंक के ब्रांच अपने नए नाम DBS Bank India के नाम से खुलेंगे. (रॉयटर्स)
अब बैंक के ब्रांच अपने नए नाम DBS Bank India के नाम से खुलेंगे. (रॉयटर्स)
Lakshmi Vilas Bank: लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) जो कि 94 साल पुराना बैंक है, आज से यह बंद होने जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के फैसले के बाद अब इसे डीबीएस बैंक (DBS Bank) में मर्ज किया जा रहा है. लगातार खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए आरबीआई (Reserve Bank of India) ने यह फैसला लिया है, ताकि कस्टमर्स और निवेशकों के हितों पर असर न हो. यानी अब लक्ष्मी विलास बैंक के कस्टमर आज से डीबीएस बैंक के कस्टमर कहलाएंगे. डीबीएस सिंगापुर का सबसे बड़ा बैंक है. अब बैंक के ब्रांच अपने नए नाम DBS Bank India के नाम से खुलेंगे.
आरबीआई ने पहले भी लगाए थे कई बैन (RBI had also imposed several bans earlier)
केंद्रीय बैंक यानी Reserve Bank of India ने नकदी संकट का लगातार सामना कर रहे लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) पर पहले कई तरह के बैन लगाए थे, लेकिन इसके तुरंत बाद ही इसे डीबीएस बैंक में मर्जर (Merger in DBS Bank) की अनाउंसमेंट कर दी गई. आज से लक्ष्मी विलास बैंक के स्टॉक भी शेयर मार्केट से डीलिस्टि हो जाएंगे.
20 लाख कस्टमर्स के पैसे हैं सुरक्षित (20 lakh customers' money is safe)
अगर आप लक्ष्मी विलास बैंक के कस्टमर हैं तो आपको अपनी जमा रकम को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. आपका पैसा बिल्कुल सेफ है. बैंक के करीब 20 लाख कस्टमर्स हैं. खबर के मुताबिक, अब बैंक पर लागू Moratorium period 16 दिसंबर से घटकर 27 नवंबर रह गया. कस्टमर्स पर अपना पैसा निकालने को लेकर कोई बैन नहीं है.
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
इंट्राडे में हो सकती है बंपर कमाई! तुरंत खरीद लें ये 2 शेयर और इस स्टॉक को बेच दें, नोट कर लें टारगेट और SL
बिकवाली और मुनाफावसूली से पस्त हुए देसी-विदेशी बाजार, आपका पैसा कैसे बनेगा? ओपनिंग के पहले पढ़ें सारे अपडेट
केंद्रीय मंत्री Prakash Javadekar ने कहा है कि 4,000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. उनकी सेवाएं सुरक्षित हैं. जावड़ेकर ने यह जरूर कहा कि लक्ष्मी विलास बैंक की फाइनेंशियल स्थिति खराब करने नहीं बच सकेंगे.
लक्ष्मी विलास बैंक पर बैन 17 नवंबर से थे लागू
भारतीय रिजर्व बैंक को सरकार ने अपनी तरफ से 17 नवंबर को बेहद खराब फाइनेंशियल स्थिति में आ चुके लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) पर 30 दिन का बैन लगाने की बात कही थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
बैन लगने पर अकाउंट होल्डर 25,000 रुपये से ज्यादा अमाउंट में पैसे नहीं निकाल सकते थे. रिजर्व बैंक ने लक्ष्मी विलास बैंक के DBIL में मर्जर का ड्राफ्ट भी पेश किया था. इसके बाद लक्ष्मी विलास बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया गया.
01:51 PM IST