Home Loan से जुड़े इस Startup ने जुटाए करीब ₹30 करोड़, कंपनी कर रही बिजनेस फैलाने की तैयारी
होन लोन (Home Loan) से जुड़े स्टार्टअप (Startup) ईजी होम फाइनेंस (Easy Home Finance) ने हाल ही में करीब 3.5 करोड़ डॉलर यानी लगभग 30 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) उठाई है.
होन लोन (Home Loan) से जुड़े स्टार्टअप (Startup) ईजी होम फाइनेंस (Easy Home Finance) ने हाल ही में करीब 3.5 करोड़ डॉलर यानी लगभग 30 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) उठाई है. यह फंडिंग सीरीज बी राउंड के तहत उठाई गई है, जिसका नेतृत्व क्लेपॉन्ड कैपिटल ने किया. फंडिंग से हाउसिंग फाइनेंस सेगमेंट में निवेशकों के बढ़ते भरोसे का पता चलता है.
इस फंडिंग राउंड में एक्सपोनेंशिया कैपिटल (Xponentia Capital), हार्बरफ्रंट कैपिटल (Harbourfront Capital) और पेगासस इंडिया इवॉल्विंग ऑपर्चूनिटीज फंड (Pegasus India Evolving Opportunities Fund) जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी हिस्सा लिया है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित चोखानी ने बताया कि कंपनी इस फंड का इस्तेमाल एसेट बुक बिल्डिंग में करेगी. साथ ही इनका इस्तेमाल अगले 24 महीनों में 30 करोड़ डॉलर की असेट्स का लक्ष्य हासिल करने में किया जाएगा.'
यह कंपनी पूरे देश में 150 से भी ज्यादा लोकेशन में अपना नेटवर्क फैलाने की तैयारी में है. हाल ही में ईजी होम फाइनेंस और डीसीसी बैंक (DCB Bank) ने लोगों को किफायदी होम लोन मुहैया कराने के लिए एक समझौता किया था. अब कंपनी अपना बिजनेस फैलाने की तैयारी कर रही है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
ईजी होम लोन की शुरुआत 2017-18 में हुई थी. यह एक मॉर्गेज टेक कंपनी है, जो भारत में मिडिल इनकम ग्रुप के लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होम लोन मुहैया कराती है. इस कंपनी ने अब तक इक्विटी और डेट के जरिए करीब 10 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. पिछली बार कंपनी ने 2021 में सीरीज-ए की फंडिंग के तहत 1.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे. इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2019 में हार्बरफ्रंट कैपिटल से भी पैसे उठाए थे.
04:43 PM IST