Swiggy IPO Listing: स्विगी ने भी मार ली बाजार में एंट्री, जानें कैसी रही लिस्टिंग और आगे क्या करें?
Swiggy IPO Listing: Swiggy के आईपीओ को जैसा सब्सक्रिप्शन मिला था, उसके हिसाब से ही लिस्टिंग हुई है. ऑफर खुलने के आखिरी दिन पर इसके सब्सक्रिप्शन में तेजी आई थी, और आज कंपनी का शेयर 5% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.
Swiggy IPO Listing: ऑनलाइन फूड डिलीवरी और ई-कॉमर्स सेक्टर में की बड़ी कंपनी Swiggy Ltd. आखिरकार शेयर बाजार में लिस्ट हो गई है. कंपनी के आईपीओ को जैसा सब्सक्रिप्शन मिला था, उसके हिसाब से ही लिस्टिंग हुई है. ऑफर खुलने के आखिरी दिन पर इसके सब्सक्रिप्शन में तेजी आई थी, और आज कंपनी का शेयर 5% के प्रीमियम पर लिस्ट (Swiggy Listing) हुआ है. शेयर BSE पर 5.64% की तेजी के साथ 412 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. लिस्टिंग के पहले प्री-ओपनिंग सेशन में NSE पर 1 करोड़ 68 लाख शेयरों का वॉल्यूम दिखा.
Swiggy Share Price
Swiggy ने अपने 11,327 करोड़ इशू साइज के IPO में 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया था. इसके मुकाबले Swiggy का शेयर BSE पर 5.6% प्रीमियम के साथ 412 रुपये पर लिस्ट हुआ है. बाद में यह 7.67 प्रतिशत चढ़कर 419.95 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, NSE पर 7.7% प्रीमियम के साथ 420 पर लिस्ट हुआ है. कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 89,549.08 करोड़ रुपये रहा.
Swiggy IPO में क्या करें?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Swiggy के आईपीओ को जैसा सब्सक्रिप्शन पर जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा था, गिरते बाजार में इसकी लिस्टिंग और कमजोर होने का अनुमान था, लेकिन इस बाजार में इसकी लिस्टिंग 5% प्रीमियम पर भी होना पॉजिटिव के तौर पर देखा जाना चाहिए. इशू को 3.2 गुना से ज्यादा बार सब्सक्राइब किया गया था. ऑफर को लेकर अनिल सिंघवी ने आईपीओ में पैसा लगाने से अवॉइड करने की सलाह दी थी. उनकी राय है कि लिस्टिंग के बाद ही शेयर में पैसा लगाएं. वहीं, ज्यादा जोखिम लेने वाले निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने की सलाह थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि अपने वैल्युएशन के हिसाब से Swiggy Share अभी फंड वाला स्टॉक है, अगर वैल्युएशन थोड़ा घटता है, तो ये रिटेल के लिए अच्छा स्टॉक होगा, क्योंकि वैसे भी कंपनी के सामने अभी प्रॉफिट में आने की चुनौती है. बड़ा आईपीओ है, लेकिन ये चुनौती रहेगी फिलहाल, आगे कंपनी प्रॉफिट में आ सकती है, जोकि स्टॉक के लिए बड़ा पुश रहेगा. फिलहाल, शॉर्ट टर्म निवेशकों को अपनी जोखिम क्षमता के हिसाब से IPO प्राइस के नीचे स्टॉपलॉस लगाने की सलाह है.
Swiggy IPO Details
इस ऑफर में 16,01,09,703 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 57,53,07,536 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 6.02 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 1.14 गुना अभिदान मिला. गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 41 प्रतिशत अभिदान मिला. स्विगी ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी का लक्ष्य आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें 4,499 करोड़ रुपये के शेयरों का नया निर्गम और 6,828 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है.
10:41 AM IST