FD की कमाई से हो जाएंगे मालामाल! मिलेगा तगड़ा रिटर्न, सीनियर सिटीजन को यहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज
Best FD Return: फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD रेट पर नजर डाले तो यह 3 साल की अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा हर 7.50 फीसदी का ब्याज देता है. जबकि रेगुलर ब्याज 7 फीसदी है.
FD Benefits: फिक्स डिपॉजिट यानी FD को कम जोखिम वाले निवेश के तौर पर देखा जाता है. यूं तो यह निवेश का काफी प्रचलित और पुराना तरीका है, लेकिन हाल के दिनों इसका चलन फिर से तेज हो गया है. क्योंकि बैंक हों या NBFC सभी FD पर ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. इसमें खासकर सीनियर सिटीजन को ज्यादा फायदा मिल रहा है. बैंकों का ऑफर जमा अवधि के लिहाज से भी होता है. ऐसे में हम NBFC और बैंकों की ओर से सीनियर सिटीजन को FD पर मिलने वाले ब्याज दरों पर नजर डालते हैं. साथ ही ये भी जानते हैं कि कितनी अवधि पर कितना ब्याज मिलेगा.
कहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज?
सबसे पहले फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD रेट पर नजर डाले तो यह 3 साल की अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा हर साल 7.50 फीसदी का ब्याज देता है. जबकि रेगुलर ब्याज 7 फीसदी है. इसकी तरह केरल ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है. सामान्य ग्राहकों के लिए 7 फीसदी ब्याज ऑफर करता है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
FD पर 7 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाले बैंकों और NBFC में श्रीराम सिटी, महिंद्रा फाइनेंस, सुंदरम फाइनेंस, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम शामिल हैं. बता दें कि FD पर मिलने वाली ये ब्याज दरें 3 साल की अवधि वाले 2 करोड़ रुपए से कम राशि पर है.
FD से कितना मिलेगा फायदा?
NBFC और बैंकों के FD रेट्स जान लेने के बाद अब इसे आंकड़ों से समझते हैं. उदाहरण के लिए अगर आपने 1 लाख रुपए की FD फिनकेयर स्मॉल बैंक में कराई, जो कि 3 साल की अवधि के लिए है. तो आपको करीब 25000 रुपए का मुनाफा होगा. यानी 3 साल बाद आपकी जमा राशि जोकि 1 लाख रुपए है वह बढ़कर 1.25 लाख रुपए हो जाएगी.
यहां समझें पूरा कैलकुलेशन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:50 PM IST