FD में इस तरह करेंगे निवेश तो 'रिटर्न मशीन' बन जाएगी, हर साल मिलेगा जबरदस्त ब्याज का फायदा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Nov 08, 2024 12:24 PM IST
सिक्योर्ड निवेश को पसंद करने वाले लोग अपने पोर्टफोलियो में FD को जरूर शामिल करते हैं. FD में आपको 7 दिन के टेन्योर से लेकर 10 साल तक के टेन्योर का ऑप्शन मिलता है. अलग-अलग टेन्योर की FD पर ब्याज भी अलग-अलग मिलता है. लेकिन अगर आप FD पर तगड़े ब्याज का फायदा लेना चाहते हैं तो इसमें एक खास ट्रिक से निवेश कीजिए. इससे आपकी FD 'रिटर्न मशीन' बन जाएगी और हर साल आपको इस पर ब्याज का फायदा मिलेगा. समझ लीजिए आपको क्या करना होगा.
1/5
इस ट्रिक से FD बनेगी मुनाफे का सौदा
FD से मुनाफा चाहते हैं तो एक साथ कई FDs करवाएं और वो भी अलग-अलग टेन्योर के हिसाब से. उदाहरण के लिए आपके पास 5 लाख रुपए हैं. ऐसे में आप 5 लाख रुपए की सिंगल एफडी न बनवाकर इसकी 1-1 लाख की 5 एफडी बनवाएं और इसे 1, 2, 3, 4 और 5 साल के लिए फिक्स कर दें. आपने अपनी एफडी को 1, 2, 3, 4 और 5 साल के लिए फिक्स किया. ऐसे में आपकी पहली एफडी 1 साल पर मैच्योर होगी. दूसरे साल आपकी दूसरी एफडी मैच्योर हो जाएगी. इस तरह एक-एक करके हर साल आपकी एफडी मैच्योर होगी.
2/5
अब आपको क्या करना है समझ लीजिए
FD मैच्योर होने पर आपको हर FD की रकम को ब्याज समेत अगले 5 साल के लिए फिर से फिक्स करवाते जाना है. पहली FD मैच्योर होने के बाद उसे दोबारा अगले 5 साल के लिए फिक्स करवाएंगे तो वो 6वें साल पर मैच्योर होगी. दूसरे साल पर मैच्योर होने वाली FD को 5 साल के लिए फिक्स करवाएंगे तो वो 7वें साल पर मैच्योर होगी. इस तरह 10 साल तक हर साल आपकी FD के मैच्योर होने का क्रम चलता रहेगा. इस ट्रिक को FD Laddering Technique कहा जाता है.
TRENDING NOW
3/5
क्या होगा फायदा
FD Laddering Technique का फायदा ये है कि आपको FD पर हर साल ब्याज का फायदा मिलता है और पर्याप्त लिक्विडिटी बनी रहती है. अगर आपको जरूरत है तो आप मैच्योरिटी अमाउंट में से ब्याज की रकम को अपने खर्च के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और FD को फिर से फिक्स करवा सकते हैं. वहीं अगर FD से अच्छा पैसा बनाना है तो मैच्योरिटी के बाद ब्याज समेत पूरी रकम को अगले 5 साल के लिए फिक्स करवाते रहें. ये क्रम आप कितना लंबा भी चला सकते हैं और मोटा पैसा जोड़ सकते हैं.
4/5
रिटायर्ड लोगों के लिए बेहद कारगर है तकनीक
एफडी लैडरिंग तकनीक रिटायर्ड लोगों के लिए बहुत काम की है. एफडी मैच्योर होने के बाद वे इसकी ब्याज की रकम को इस्तेमाल कर सकते हैं और बाकी पैसे को फिर से फिक्स करवा सकते हैं. इस तरह वो अपने पैसों की जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं और उनकी जमा की हुई रकम भी पूरी तरह सुरक्षित रहती है और उस पर उन्हें लगातार ब्याज मिलता रहता है.
5/5