Digital FD: कमाल की है ये FD, प्रॉफिट के साथ देगी ढेरों फायदे…निवेश के लिए Savings Account की भी जरूरत नहीं
Written By: सुचिता मिश्रा
Thu, Nov 07, 2024 01:58 PM IST
किसी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने के लिए आपके पास सेविंग्स अकाउंट होना बहुत जरूरी है. लेकिन एक FD ऐसी भी है, जिसमें आपको निवेश करने के लिए बचत खाते की कोई जरूरत नहीं होती और न ही बहुत ज्यादा पेपर वर्क की जरूरत पड़ती है. हम बात कर रहे हैं Digital FD की. एक्सिस बैंक (Axis Bank) समेत कई बैंक डिजिटल एफडी ऑफर करते हैं. बड़ी ही आसानी से आप इसे ओपन करवा सकते हैं और जमा रकम पर ब्याज के फायदे के साथ-साथ और भी कई बेनिफिट्स ले सकते हैं. नीचे की स्लाइड्स में जानिए इसके बारे में-
1/5
डिजिटल एफडी की ब्याज दरें
एक्सिस बैंक के मुताबिक डिजिटल एफडी में भी आपको सामान्य एफडी की तरह एक निश्चित रिटर्न की गारंटी मिलती है. सामान्य एफडी की तरह डिजिटल एफडी में भी आपको निवेश करने के लिए 10 साल तक के अधिकतम टेन्योर की सुविधा दी जाती है और आपको वही ब्याज दर ऑफर किया जाता है जो आपको सामान्य एफडी पर दिया जाता है. जो लोग सिक्योर्ड इन्वेस्टमेंट के साथ बेहतर मुनाफा कमाना चाहते हैं, उनके लिए ये एक बेहतरीन विकल्प है.
2/5
निवेश के लिए सेविंग्स अकाउंट होना जरूरी नहीं
TRENDING NOW
3/5
Digital FD में निवेश बेहद आसान
4/5