Fixed Deposit से जुड़ी 5 बातें जिनके बारे में बैंक खुद निवेशकों को कभी नहीं बताते
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Oct 09, 2024 09:28 AM IST
FD में गारंटीड रिटर्न मिलता है और रकम सुरक्षित भी रहती है, ये सोचकर तमाम लोग इसमें पैसा लगाते हैं. लेकिन सही मायने में 100 फीसदी तो Fixed Deposit में भी आपका पैसा सुरक्षित नहीं होता. थोड़े बहुत जोखिम इसमें भी होते हैं. FD से जुड़ी ऐसी ही कुछ और भी बातें हैं, जिनके बारे में बैंक खुद निवेशकों को जानकारी नहीं देते. लेकिन आपको इसमें निवेश करने से पहले इन बातों को जानना जरूर चाहिए. यहां जानें ऐसी ही 5 बातें-
1/5
कितनी सुरक्षित रहती है रकम?
वैसे तो एफडी में रकम सुरक्षित ही होती है, लेकिन अगर बैंक किसी कंडीशन में डिफॉल्ट कर जाए तो निवेशकों का सिर्फ 5 लाख तक डिपॉजिट ही सेफ रहता है क्योंकि DICGC बैंक डिपॉजिट पर सिर्फ 5,00,000 रुपए तक के इंश्योरेंस की गारंटी देता है. इसके अलावा गौर करने वाली बात ये भी है कि ये गारंटी सिर्फ एफडी के पैसों की नहीं होती, बल्कि इसमें सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, FD, RD या अन्य स्कीम सभी की राशियों को जोड़कर कुल 5 लाख की रकम को इंश्योर्ड किया जाता है. अगर इससे ज्यादा निवेश आपने बैंक में कर रखा है तो वो पैसा डूब जाएगा.
2/5
ब्याज पर टैक्स
TRENDING NOW
3/5
एक समान ब्याज
एक बार जब आप कोई एफडी करवाते हैं, तो इस पर पूरे टेन्योर तक समान ब्याज ही मिलता है. उससे एक रुपया भी आपको ज्यादा नहीं मिलता. ऐसे में लॉन्ग टाइम के लिए एफडी करवाने पर कई बार नुकसान भी हो जाता है. अगर इस बीच बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी करे, तो भी आपको इसका फायदा नहीं मिलता है. वहीं इसके बाद आपको ब्याज पर आपको टैक्स भी देना पड़ जाए, तो और नुकसान हो जाता है.
4/5
प्री-मैच्योर विड्रॉल पर पेनल्टी
बैंक एफडी में लिक्विडिटी का इश्यू होता है. अगर आप एफडी को समय से पहले तुड़वाते हैं तो इस पर प्री-मैच्योर पेनल्टी देनी पड़ती है. एफडी पर क्या पेनल्टी अमाउंट होगा, ये बैंकों में अलग-अलग हो सकता है. आमतौर पर ये पेनल्टी 0.5%-1% के बीच होती है.अगर आपने किसी टैक्स सेविंग एफडी में निवेश किया हुआ है, तो आप इसको 5 साल की अवधि से पहले भी निकाल सकते हैं. लेकिन इस स्थिति में आपको टैक्स में छूट नहीं मिल पाती है.
5/5