BOI के कस्टमर्स को 21 से 24 जनवरी तक NEFT-RTGS की नहीं मिलेगी सुविधा, ये सर्विस मिलती रहेंगी
Bank of India latest news: 21 जनवरी की रात से 24 जनवरी की सुबह तक कस्टमर्स को फंड ट्रांसफर करने के प्लेटफॉर्म NEFT और RTGS का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. हालांकि बैंक ने यह भी स्पष्ट कहा है कि कई बैंकिंग सेवाएं मिलती रहेंगी.
24 जनवरी से फिर सामान्य बैंकिंग सेवाएं मिलती रहेंगी. (pti)
24 जनवरी से फिर सामान्य बैंकिंग सेवाएं मिलती रहेंगी. (pti)
Bank of India latest news: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर है. बैंक ने अलर्ट करते हुए कहा है कि 21 जनवरी की रात से 24 जनवरी की सुबह तक कस्टमर्स को फंड ट्रांसफर करने के प्लेटफॉर्म NEFT और RTGS का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. हालांकि बैंक ने यह भी स्पष्ट कहा है कि कई बैंकिंग सेवाएं मिलती रहेंगी. बैंक ने इसके लिए कस्टमर्स से खेद व्यक्त किया है.
कोर बैंकिंग सिस्टम को अपग्रेड कर रही
खबर के मुताबिक, बैंक अपने कस्टमर्स को और बेहतरीन बैंकिंग सर्विस देने के लिए अपने कोर बैंकिंग सिस्टम को अपग्रेड करने का काम करेगा है. इसलिए माइग्रेशन प्रोसेस के चलते बैंकिंग की कुछ सुविधाएं कस्टमर्स को नहीं मिल पाएंगी. बेसिक बैंकिंग सुविधाएं इस दौरान जारी रहेंगी. इसके अलावा, ब्रांच और चैनल से होने वाले स्विफ्ट और NACH जैसी सेवाएं भी नहीं मिल पाएंगी. 24 जनवरी से फिर सामान्य बैंकिंग सेवाएं मिलती रहेंगी.
Important notice! pic.twitter.com/9LUtpMz9yb
— Bank of India (@BankofIndia_IN) January 21, 2022
इन सर्विस पर नहीं होगा असर
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के कस्टमर्स को 21 जनवरी की रात से 24 जनवरी सुबह के बीच एटीएम, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस और आईवीआर जैसी सुविधांए मिलती रहेंगी. बैंक ने कस्टमर्स को यह भी भरोसा दिलाया है कि कोर बैंकिंग सिस्टम को अपग्रेड करने के बाद भी सेफ बैंकिंग और बेहतरीन सर्विस से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अक्टूबर में भी ऐसा हुआ था
बैंक ने पिछले साल 23 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच कई घंटों के लिए कुछ जरूरी बैंकिंग सर्विस बंद कर दिया था. तब बैंक ऐसा टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने के लिए किया था. बैंक ने इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए कहा था कि कस्टमर तय घंटों के बीच ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. साथ ही चुनिंदा बैंकिंग सर्विस का ही फायदा ले सकेंगे.
02:17 PM IST