FD Rates: इस PSU Bank ने लॉन्च की नई एफडी, मिल रहा 7.9% तक का ब्याज
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने हाल ही में एफडी की दरों (FD Rates) में बदलाव किया है. बैंक ने एक नई स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (Special Fixed Deposit) लॉन्च की है, जिसमें आपको अधिक ब्याज (Interest) मिल रहा है.
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने हाल ही में एफडी की दरों (FD Rates) में बदलाव किया है. यह बदलाव 3 करोड़ रुपये से कम तक की एफडी के लिए किया गया है. बैंक ने एक नई स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (Special Fixed Deposit) लॉन्च की है, जिसमें आपको अधिक ब्याज (Interest) मिल रहा है. बैंक की तरफ से रिवाइज किए गए नए रेट्स 1 सितंबर से ही लागू हो चुके हैं.
बैंक की तरफ से एफडी की दरों में बदलाव के बाद अब बैंक ऑफ इंडिया 3 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दरें 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी के लिए है. यह ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं और जनरल सिटीजन के लिए हैं.
स्टार धन वृद्धि (Star Dhan Vriddhi)
बैंक की तरफ से शुरू की गई ये नई एफडी स्कीम 333 दिन की एफडी कराने वालों के लिए है. इसे बैंक ऑफ इंडिया ने स्टार धन वृद्धि नाम दिया है. इसके तहत बैंक सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है. यहां देखिए अलग-अलग अवधि के लिए बैंक ऑफ इंडिया दे रहा है कितना ब्याज.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको 7.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा. बता दें कि सीनियर सिटीजन वह हैं, जिनकी उम्र 60 साल से लेकर 80 साल तक की है. बैंक की तरफ से सुपर सीनियर सिटीजन को 7.90 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.सुपर सीनियर सिटीजन उन लोगों को कहा जाता है, जिनकी उम्र 80 साल से अधिक है.
11:28 AM IST