Bank Of Baroda जुटाएगा 10,000 करोड़ की रकम, इंफ्रा और अफॉर्डेबल हाउसिंग पर होगा जोर
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) को बुनियादी ढांचे और किफायती आवास परियोजनाओं की फाइनेंसिंग के लिए 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इस फंड का इस्तेमाल इंफ्रास्ट्रक्चर और अफॉर्डेबल हाउसिंग के फाइनेंसिंग पर काम करेगी.
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने बुधवार (11 अक्टूबर) को कहा कि उसके बोर्ड ने बुनियादी ढांचे और किफायती आवास परियोजनाओं की फाइनेंसिंग के लिए 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) इस फंड का इस्तेमाल इंफ्रास्ट्रक्चर और अफॉर्डेबल हाउसिंग के फाइनेंसिंग पर काम करेगी.
अफॉर्डेबल हाउसिंग की फाइनेंसिंग
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने बुधवार (11 अक्टूबर) को कहा कि उसके बोर्ड ने इंफ्रा और अफॉर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग के लिए 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि यह मंजूरी इंफ्रा और अफॉर्डेबल हाउसिंग की फाइनेंसिंग के लिए 2023-24 और सिंगल या मल्टीपल किस्तों में 10,000 करोड़ रुपये तक के लॉन्ग टर्म बांड (Bond) जुटाने के लिए है.
BoB में नए ग्राहकों की एंट्री पर रोक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को मॉनिटरिंग के चलते कुछ चिंताओं के बाद राज्य के स्वामित्व वाले BoB को अपने मोबाइल ऐप 'बॉब वर्ल्ड' पर नए ग्राहकों को शामिल करने से रोक दिया. भारतीय रिज़र्व बैंक ने, बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए, बैंक ऑफ बड़ौदा को 'बॉब वर्ल्ड' मोबाइल एप्लिकेशन पर अपने ग्राहकों की आगे की ऑनबोर्डिंग को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है. इसमें कहा गया है, 'बॉब वर्ल्ड' एप्लिकेशन पर बैंक के ग्राहकों की कोई भी भागीदारी RBI की संतुष्टि के लिए बैंक द्वारा देखी गई कमियों के सुधार और संबंधित प्रक्रियाओं को मजबूत करने के अधीन होगी. BoB को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि पहले से ही जुड़े 'बॉब वर्ल्ड' ग्राहकों को किसी भी बाधा का सामना न करना पड़े.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:32 PM IST