BoB FD Rates Hike: सरकारी बैंक ने दिया तोहफा, देगा ज्यादा रिटर्न; 5, 7 और 10 लाख की एफडी पर होगी इतनी कमाई
BoB FD Rates Hike: बैंक ने 2 करोड़ से नीचे वाली एफडी पर 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है. ये नई दरें 9 अक्टूबर से लागू हो चुकी हैं. अब जो ग्राहक पहले से एफडी खुलवा चुके हैं, उन्हें बढ़ा हुआ ब्याज मिलेगा.
BoB FD Rates Hike: सरकारी बैंक, Bank of Baroda ने अपने ग्राहकों को फेस्टिव सीजन से पहले अच्छी खबर दी है. बैंक ने 9 अक्टूबर, 2023 से अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले हफ्ते रेपो रेट में लगातार चौथी बार कोई बदलाव नहीं किया था, उसके बाद बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए ब्याज दरें बढ़ाकर खुशखबरी दी.
FD ब्याज पर कितनी हुई बढ़ोतरी? (BoB FD Rates)
बैंक ने 2 करोड़ से नीचे वाली एफडी पर 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है. ये नई दरें 9 अक्टूबर से लागू हो चुकी हैं. अब जो ग्राहक पहले से एफडी खुलवा चुके हैं, उन्हें बढ़ा हुआ ब्याज मिलेगा. वहीं नए ग्राहकों को पहली बार से ही इतना ब्याज मिलेगा. बैंक ऑफ बड़ौदा अब 2 से 3 सालों की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को अधिकतम 7.25% का अधिकतम रिटर्न दे रहा है, वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% तक रिटर्न मिल रहा है.
Bank of Baroda Fixed Deposit Rates
Tenors | Residents / General Public | Resident Indian Sr. Citizen |
---|---|---|
7 days to 14 days | 3.00 | 3.50* |
15 days to 45 days | 3.50 | 4.00* |
46 days to 90 days | 5.00 | 5.50* |
91 days to 180 days | 5.00 | 5.50* |
181 days to 210 days | 5.50 | 6.00* |
211 days to 270 days | 6.00 | 6.50* |
271 days & above and less than 1 year | 6.25 | 6.75* |
1 year | 6.75 | 7.25* |
Above 1 year to 400 days | 6.75 | 7.25* |
Above 400 days and upto 2 Years | 6.75 | 7.25* |
Above 2 Years and upto 3 Years | 7.25 | 7.75* |
Above 3 Years and upto 5 Years | 6.50 | 7.15 # |
Above 5 Years and upto 10 Years | 6.50 | 7.50*** |
Above 10 years (MACT/MACAD Court Order schemes only) |
6.25 | 6.75* |
399 Days (Baroda Tiranga Plus Deposit Scheme) | 7.15 | 7.65* |
3 साल के निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा?
बैंक तीन साल की एफडी पर 7.25% और सीनियर सिटीजंस को 7.75% का रिटर्न दे रहा है. अगर आप तीन साल की एफडी में 5, 7 और 10 लाख का निवेश कर रहे हैं तो आपको कितना रिटर्न मिलेगा, आइए देखते हैं-
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
1. अगर आप तीन साल के लिए 5 लाख की एफडी करते हैं तो आपका टोटल मैच्योरिटी अमाउंट 6,20,273 रुपये होगा, जिसमें ब्याज से कमाई 1,20,273 रुपये होगी. सीनियर सिटीजन इतना निवेश करें तो उन्हें 6,29,474 रुपये मिलेंगे, ब्याज से कमाई 1,29,474 रुपये होगी.
2. अगर आप 7 लाख की एफडी तीन साल के लिए कराते हैं तो आपको 8,68,383 रुपये रिटर्न मिलेंगे. ब्याज से 1,68,383 रुपये कमाई होगी. सीनियर सिटीजन एफडी पर मैच्योरिटी पर 8,81,263 रुपये मिलेंगे, 1,81,263 रुपये ब्याज से मिलेंगे
3. अगर आप 3 साल के लिए 10 लाख की एफडी कराते हैं तो आपको 12,40,547 रुपये मिलेंगे, ब्याज से 2,40,547 रुपये मिलेंगे. सीनियर सिटीजन एफडी 12,58,948 रुपये दिलाएगी, जहां ब्याज से 2,58,948 रुपये की कमाई होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:15 AM IST