इस बैंक ने जारी किया अलर्ट! अभी तक C-KYC नहीं किया तो हो सकती है परेशानी, 24 मार्च से पहले कर लें ये काम
Bank of Baroda Alert: बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से ग्राहकों को एक नोटिस जारी किया गया है. इसमें उन ग्राहकों को 24 मार्च तक सी-केवाईसी कराने के लिए कहा गया है.
इस बैंक ने जारी किया अलर्ट! अभी तक C-KYC नहीं किया तो हो सकती है परेशानी, 24 मार्च से पहले कर लें ये काम
इस बैंक ने जारी किया अलर्ट! अभी तक C-KYC नहीं किया तो हो सकती है परेशानी, 24 मार्च से पहले कर लें ये काम
Bank of Baroda Alert: अगर आप बैंक यानी बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए है. बैंक ने एक ट्वीट में घोषणा की है कि 24 मार्च, 2023 तक सभी कस्टमर्स के लिए सेंट्रल केवाईसी (CKYC) का प्रोसेस पूरा करना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर आपका बैंक अकाउंट डिएक्टिवेट हो सकता है. इसके लिए बैंक अपने कस्टमर्स को नोटिस देकर और एसएमएस के जरिए सूचित कर रहा है. यह जानकारी बैंक ने एक ट्वीट करके दी है.
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) March 13, 2023
बैंक ने ट्वीट करके दी जानकारी
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट करके बैंक ने बताया है कि जिन ग्राहकों को नोटिस, एसएमएस या सी केवाईसी के लिए बैंक ने कॉल किया है वह सभी लोग बैंक जाकर अपना केवाईसी डॉक्यूमेंट्स (KYC Documents) जमा करें. यह काम आपको 24 मार्च, 2023 से पहले करना होगा. अगर आपने इस काम को पूरा कर दिया है तो इस मैसेज को नजरअंदाज करें.
क्या होता है सेंट्रल केवाईसी?
केवाईसी के जरिए बैंक अपने कस्टमर्स का डेटा डिजिटल फॉर्मेट में सेव कर लेती है. पहले कस्टमर्स को अलग-अलग कामों के लिए बार-बार केवाईसी करवानी पड़ती थी. लेकिन अब सेंट्रल केवाईसी यानी सीकेवाईसी के जरिए इस प्रोसेस को आसान बना दिया गया है. अब कस्टमर्स को अकाउंट ओपन करने, लाइफ इंश्योरेंस खरीदने, डीमैट अकाउंट ओपन करने जैसे सभी कामों के लिए बार-बार केवाईसी की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब आपको सिर्फ एक बार ही इस प्रोसेस को पूरा करना है. अब केवल एक बार केवाईसी कराने के बाद सभी कामों को पूरा किया जा सकता है.
बैंक के पास होता है डाटा
बैंक अपने ग्राहकों को C-KYC के रिकॉर्ड को डिजिटल फॉर्मेट में जमा कर लेती है. इसके बाद एक ग्राहक को अलग-अलग काम के लिए केवाईसी नहीं करानी पड़ती है और बैंक सेंट्रल केवाईसी से जानकारी को मिलान कर लेते हैं. बैंक या कोई भी संस्थान इस डाटा से मिलान कर यह पता कर लेते हैं कि केवाईसी नियमों को पूरा किया गया है या नहीं. ध्यान देने वाली बात ये है कि सेंट्रल केवाईसी को मैनेज करने काम CERSAI करती है. ऐसे में इस नंबर से ही केवल ग्राहक की केवाईसी संबंधित जानकारी मिल सकती है.
सेंट्रल केवाईसी न पूरी करने पर हो सकता है बड़ा नुकसान
अगर आप सेंट्रल केवाईसी पूरा नहीं करते हैं तो आपके खाते को निष्क्रिय किया जा सकता है. ऐसे में अगर आपने अभी तक इस काम को कंपलीट नहीं किया है तो जल्द से जल्द पूरा कर लें.
03:09 PM IST