AU SFB-Ixigo ने उतारा को-ब्रॉडेंड ट्रैवल क्रेडिट कार्ड; फ्लाइट, बस और होटल बुकिंग पर डिस्काउंट के साथ कई बेनेफिट
AU SFB-Ixigo co-branded Travel Credit Card: इस को-ब्रांडेड ट्रैवल क्रेडिट कॉर्ड पर कस्टमर्स को फ्लाइट, बस और होटल बुकिंग पर 10 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा रिवार्ड प्वाइंट्स समेत कई अन्य दूसरे बेनेफिट मिलेंगे.
AU SFB-Ixigo co-branded Travel Credit Card Launch
AU SFB-Ixigo co-branded Travel Credit Card Launch
AU SFB-Ixigo co-branded Travel Credit Card: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU SFB) और ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो (ixigo) ने मॉडर्न यात्रियों के लिए अपने प्रीमियम को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लॉन्च किया है. इस स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप में AU SFB फाइनेंशियल एक्सपर्टीज के साथ टियर 2 और टियर 3 बाजारों में इक्सिगो की पकड़ मजबूत होगी. इस को-ब्रांडेड ट्रैवल क्रेडिट कॉर्ड पर कस्टमर्स को फ्लाइट, बस और होटल बुकिंग पर 10 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा रिवार्ड प्वाइंट्स समेत कई अन्य दूसरे बेनेफिट मिलेंगे.
AU SFB-Ixigo को-ब्रॉडेंड ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के फायदे
Ixigo-AU को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड ग्राहकों बार-बार और कभी-कभार आने वाले यात्रियों दोनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के साथ, यात्री इक्सिगो प्लेटफॉर्म के जरिए फ्लाइट, बस और होटल बुकिंग पर 10% तक की छूट का आनंद ले सकते हैं. इस कार्ड की यूएसपी ट्रेन यात्रियों की यात्रा को और ज्यादा फायदेमंद बनाने के लिए उनको दिए जाने वाले बेनेफिट हैं. यह कार्ड महीने में दो बार ट्रेन बुकिंग के लिए जीरो पेमेंट गेटवे चार्ज की सुविधा के साथ-साथ सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन खर्चों पर बेस्ट रिवॉर्ड प्वॉइंट की सुविधा प्रदान करता है.
कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह एकमात्र ओटीए (OTA) ट्रैवल क्रेडिट कार्ड है जो प्रति कैलेंडर ईयर में 8 रेलवे लाउंज और 8 घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज एक्सेस देता है. साथ ही हर साल एक इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस भी मिलेगा. ज्वॉइनिंग बोनस के रूप में, ग्राहकों को कार्ड जारी होने के शुरुआती 30 दिनों के भीतर अपने पहले सफल ट्रांजैक्शन पर 1000 रिवॉर्ड प्वॉइंट और 1000 रुपये की इक्सिगो मनी भी मिलेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
कंपनी ने बताया, कस्टमर लेनदेन पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज डिस्काउंट का भी लाभ ले सकते हैं, जिससे प्रत्येक ड्राइव कॉस्ट-इफेक्टिव हो जाएगी. कार्ड का नाममात्र एनुअल फीस 999 (+GST) है, जो शुरुआती 30 दिनों में सिर्फ 1000 रुपये खर्च करने पर माफ हो जाएगी. इसके अलावा, न्यूनतम 1 लाख रुपये खर्च के साथ अगले साल के लिए एनुअल फीस माफ कर दी जाएगा.
बैंकिंग इनोवेशन, ट्रैवल एक्सपर्टीज का फायदा
AU SFB के फाउंडर, एमडी एंड सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा, ट्रैवल सेक्टर प्री-कोविड लेवल पार करते हुए 2024 में करीब 20.7% सालाना ग्रोथ के साथ रीबाउंड हो सकता है. इक्सिगो-एयू क्रेडिट कार्ड एयू के बैंकिंग इनोवेशन और इक्सिगो की ट्रैवल एक्सपर्टीज को दर्शाता है.
इक्सिगो के को-फाउंडर रजनीश कुमार और आलोक बाजपेयी ने कहा, हमने इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लॉन्च के लिए एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी की है. इस इनोवेटिव कार्ड के साथ, हमारा लक्ष्य यात्रा अनुभव को बेहतर बनाना है. इसमें ग्राहकों को कई तरह के बेनेफिट के साथ-साथ क्रेडिट तक की सुविधा है.
05:37 PM IST