रिजल्ट के बाद Bank Stock पकड़ेगा रफ्तार, 42% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह
Bank Stock to Buy: गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने एयू स्माल फाइनेंस बैंक पर खरीदारी के लिए कहा है. टारगेट 837 से बढ़ाकर 916 रुपये किया है.
Bank Stock to Buy
Bank Stock to Buy
Bank Stock to Buy: दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजों के बाद प्राइवेट सेक्टर के AU Small Finance Bank के शेयर में गुरुवार (24 अक्टूबर) को उतार-चढ़ाव रहा. बैंकिंग शेयर में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. हालांकि कारोबार के आखिर में शेयर करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ सेटल हुआ. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस की शेयर पर मिलीजुली राय है.
AU Small Finance Bank: क्या है ब्रोकरेज के टारगेट
गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने एयू स्माल फाइनेंस बैंक पर खरीदारी के लिए कहा है. टारगेट 837 से बढ़ाकर 916 रुपये किया है. 24 अक्टूबर 2024 को शेयर 645 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में 42 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. JP Morgan ने 700 के टारगेट के साथ न्यूट्रल की रेटिंग दी है. Morgan Stanley ने ओवरवेट की राय दी है. टारगेट 780 रखा है. Citi ने 684 के टारगेट के साथ न्यूट्रल की सलाह बनाए रखी है.
AU Small Finance Bank: कैसे रहे Q2 नतीजे
AU Small Finance Bank ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 571.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि बीते साल दूसरी तिमाही का मुनाफा करीब 502 करोड़ रुपये था. बैंक की ब्याज से इनकम 1,920.2 करोड़ से बढ़कर 1,974.3 करोड़ रुपये हो गई है. बैंक का ग्रॉस NPA 1.78% से बढ़कर तिमाही दर तिमाही आधार पर 1.98% हो गया है. नेट NPA 0.63% से बढ़कर 0.75% हो गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:06 PM IST