1-3 महीने के लिए खरीद लें यह स्मॉल फाइनेंस बैंक, पोर्टफोलियो चमक जाएगा
AU Small Finance Bank में मोतीलाल ओसवाल ने अगले 1-3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. ग्लोबल ब्रोकरेज ने भी इस स्टॉक में BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और कहा कि यह री-रेटिंग के लिए तैयार है.
शेयर बाजार इस समय दबाव की स्थिति से गुजर रहा है. लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी करीब 300 अंक टूटकर 24850 की रेंज में बंद हुआ है. ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं जिसके कारण सेंटिमेंट कमजोर हो रहा है. इस गिरावट वाले बाजार में अगले 1-3 महीने के लिहाज से डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने AU Small Finance Bank को चुना है.यह शेयर इस हफ्ते 702 रुपए पर बंद हुआ.
AU Small Finance Bank Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए AU Small Finance Bank को चुना है. 650 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 825 रुपए का टारगेट दिया गया है. 8 जनवरी को स्टॉक ने 813 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. इस हफ्ते शेयर में 2 फीसदी, दो हफ्ते में 12 फीसदी और एक महीने में 11 फीसदी का उछाल आया है.
ग्लोबल ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर में कवरेज की शुरुआत की है. BUY रेटिंग के साथ 831 रुपए का पहला टारगेट दिया गया है. ब्रोकरेज ने कहा कि यह स्टॉक री-रेटिंग के लिए तैयार है. इस बैंक का EPS सेक्टर में सबसे ज्यादा है. रिटर्न ऑन असेट्स मजबूत है और अगले 3 सालों में 27% CAGR से EPS बढ़ने की उम्मीद है. इसके अलावा इसने रिजर्व बैंक के सामने यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस को लेकर भी प्रस्ताव रखा है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:02 PM IST