आपके पास है ये स्मॉल फाइनेंस Bank Stock, MD ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट, सोमवार को रखें नजर
AU Small Finance Bank Share Price: बैंक तीन साल में अपने बहीखाते का साइज दोगुना कर 2.5 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य बना रहा है.
AU Small Finance Bank Share Price: स्मॉल फाइनेंस बैंक एयू स्माल फाइनेंस बैंक पर बड़ी खबर है. AU Small Finance Bank तीन साल में अपने बहीखाते का साइज दोगुना कर 2.5 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य बना रहा है. बैंक को इसमें फिनकेयर एसएफबी (Fincare SFB) के अधिग्रहण और देश में बढ़ती खपत की प्रवृत्ति से मदद मिलेगी. बैंक ने इस सप्ताह ‘एयू रेमिट’ (AU Remit) के साथ विदेशी मुद्रा कारोबार में और ‘एयू डिजीट्रेड’ के साथ सीमा पार व्यापार में अधिकृत डीलर (एडी-आई) लाइसेंस शुरू किया.
अगले तीन साल में 25% की बढ़ोतरी का लक्ष्य
एयू स्माल फाइनेंस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा, हम अगले तीन साल में 25% की बढ़ोतरी का लक्ष्य बना रहे हैं और हम अपने एक दशक पूरा होने तक बहीखाते का आकार दोगुना कर 2.5 लाख करोड़ रुपये कर लेंगे.
ये भी पढ़ें- ₹780 पर जाएगा Birla Group का ये Stock, ब्रोकरेज ने दी 'BUY' की रेटिंग, 6 महीने में 40% से ज्यादा रिटर्न
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
बैंक का कारोबार 2017 में 10,000 करोड़ रुपये की पूंजी से शुरू हुआ था. अब बैंक की पूंजी 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गई है. बैंक में कर्मचारियों की संख्या तब 3,000 से बढ़कर अब 46,000 हो गई है. उन्होंने कहा कि बैंक की शाखाएं भी तब के 300 से बढ़कर अब 2,400 हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Railway PSU को मिला बहुत बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 260% का तगड़ा रिटर्न, बाजार खुलने पर रखें नजर
AU Small Finance Bank Share Price History
एयू स्माल फाइनेंस बैंक का स्टॉक 26 अप्रैल को 1.52 फीसदी गिरकर 599.80 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 813 और लो 554 है. बैंक का मार्केट कैप 44,546.41 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो इसने निवेशकों को निराश किया है. एक हफ्ते में यह 2.46 फीसदी, दो हफ्ते में 6 फीसदी, 3 महीने में 15 फीसदी और इस साल 24 फीसदी तक गिरा है. वहीं, 6 महीने में स्टॉक 13 फीसदी और एक साल में 7 फीसदी टूटा है. हालांकि, एक महीने में इसमें 7 फीसदी की तेजी आई है.
(डिस्क्लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:24 PM IST