Wings India 2024: एविएशन सेक्टर में बढ़ेगा कॉम्पिटीशन, Akasa Air ने दिया 150 बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट का ऑर्डर
Wings India 2024: अकासा एयर ने हैदराबाद में चल रहे विंग्स इंडिया एयर शो (Wings India 2024) में 150 बोइंग 737 मैक्स जेट का ऑर्डर दिया है.
Wings India 2024: देश की सबसे नई एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) ने अपने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों को नया विस्तार देने के लिए 150 बोइंग 737 मैक्स जेट का ऑर्डर दिया है. नैरोबॉडी विमानों के ऑर्डर की घोषणा गुरुवार को हैदराबाद में विंग्स इंडिया एयर शो (Wings India 2024) में की गई. Akasa Air ने 7 अगस्त, 2022 को अपना ऑपरेशन शुरू किया था. लॉन्च के 17 महीने के भीतर 200 से ज्यादा विमानों को जोड़ने वाली अकासा एयर एकमात्र भारतीय एयरलाइन है.
अकासा एयर ने दिया बड़ा ऑर्डर
अकासा एयर और बोइंग के अधिकारियों ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में आदेश पर हस्ताक्षर किए. केंद्रीय मंत्री ने इस आदेश को दुनिया के नागरिक उड्डयन के इतिहास में अपनी तरह का पहला आदेश बताया. उन्होंने कहा कि अकासा एयर ने केवल दो विमानों के साथ अपना परिचालन शुरू किया और केवल 17 महीनों में बेड़े को 200 तक बढ़ा दिया.
A terrific start to #WingsIndia2024!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 18, 2024
Congratulations to @AkasaAir for the landmark order of 150 Boeing 737 MAX aircraft and for creating history by becoming the only Indian airline to reach a firm order book of 200+ aircraft within 17 months of operations.
As India’s newest… pic.twitter.com/uELO9XKGLf
इन शहरों में चलती है अकासा की फ्लाइट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अकासा ने अपने लॉन्च के दौरान कुल 76 विमानों का ऑर्डर दिया था, जिनमें से 22 की डिलीवरी हो चुकी है. लॉन्च के बाद से अभी तक अकासा एयर (Akasa Air) ने 63 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा दी है.
यह 18 शहरों - मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, दिल्ली, गुवाहाटी, अगरतला, पुणे, लखनऊ, गोवा, हैदराबाद, वाराणसी, बागडोगरा, भुवनेश्वर, कोलकाता, पोर्ट ब्लेयर और अयोध्या को जोड़ता है.
03:33 PM IST