फिर मिली फ्लाइट में बम की धमकी! दिल्ली जा रहा विमान अहमदाबाद उतरा, बेंगलुरु की फ्लाइट की दिल्ली में हुई लैंडिंग
Flight Hoax Bomb Threat: इंडिगो के बाद अकासा एयर की 2 फ्लाइट को बुधवार को बम की धमकी मिली. जिसके बाद एहतियातन इन दोनों विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई.
Flight Hoax Bomb Threat: फ्लाइट में बम धमाकों की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. IndiGo के विमान के बाद बुधवार को अकासा एयर के दो विमानों में बम की धमकी मिली. इसके बाद दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट को वापस दिल्ली बुला लिया गया. वहीं, मुंबई से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. गनीमत रही कि इन विमानों में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है.
दिल्ली जा रही फ्लाइट अहमदाबाद डायवर्ट
बुधवार को मुंबई से दिल्ली जा रही अकासा एयर की फ्लाइट संख्या 6E 651 को सुरक्षा संबंधी कारणों से अहमदाबाद की तरफ डायवर्ट किया गया. एयरपोर्ट पर लैंड करते ही सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित उतार कर विमान को अलग कर दिया गया है. अकासा एयर ने बताया कि उसके लिए पैसेंजर्स और और क्रू की सुरक्षा ही सबसे ऊपर है. एयरलाइन ने इसके चलते पैसेंजर्स को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है.
दिन की दूसरी घटना
बता दें कि ये बुधवार को ऐसी दूसरी घटना है. इसके पहले अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया कि 16 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली अकासा एयर की उड़ान QP 1335 को एक सिक्योरिटी अलर्ट मिला.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
इस फ्लाइट में 174 पैसेंजर्स, 3 शिशु और 7 क्रू मेंबर्स सवार थे. अलर्ट मिलते ही अकासा एयर की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमों ने स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. सुरक्षा कारणों से फ्लाइट को वापस दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लाने की सलाह दी गई. अकासा एयर की टीमें सभी पैसेंजर्स की सुरक्षित लैंडिंग को सुनिश्चित करने के लिए तैयार है.
03:35 PM IST