चढ़ते बाजार में धड़ाम से गिरा Spicejet का शेयर, 60 रुपए से भी हुआ सस्ता भाव, मैनेजमेंट में बड़े बदलाव का असर
SpiceJet Update: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है. स्पाइसजेट मैनेजमेंट के कई बड़े अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. इससे शेयर आठ फीसदी तक टूटा है.
SpiceJet Update: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के रणनीतिक पुनर्गठन के तहत वाणिज्यिक दल के कई सदस्यों ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी दी है. इस्तीफा देने वालों में कंपनी के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर शिल्पा भाटिया भी शामिल हैं. मैनेजमेंट के इस्तीफे से कंपनी के शेयर में भी हलचल देखने को मिली. मंगलवार को स्पाइसजेट का शेयर आठ फीसदी तक टूट चुका है.
SpiceJet Update: इन अधिकारियों ने दिया है इस्तीफा, प्रवक्ता ने कहा रेवेन्यू में हो रही है वृद्धि
पीटीआई भाषा के सूत्रों के मुताबिक मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी शिल्पा भाटिया के अलावा एयरलाइन के मुख्य परिचालन अधिकारी अरुण कश्यप ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है. एयरलाइन के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'स्पाइसजेट के रणनीतिक पुनर्गठन के तहत मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी सहित वाणिज्यिक दल के कई सदस्यों ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. हाल में पूंजी जुटाने के साथ ही कंपनी पिछले सभी विवादों के समाधान की प्रक्रिया तेज कर रही है और राजस्व तथा यात्रियों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि हो रही है.'
SpiceJet Update: एशलॉन आयरलैंड मैडिसन वन लिमिटेड के साथ सुलझाया विवाद
स्पाइसजेट ने हाल ही में विमान पट्टे पर देने वाली कंपनी एशलॉन आयरलैंड मैडिसन वन लिमिटेड के साथ 413 करोड़ रुपये का विवाद सुलझा लिया था. एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में कहा कि एशलॉन के साथ कानूनी विवाद का निपटान होने से 4.8 करोड़ डॉलर (करीब 398 करोड़ रुपये) की बचत होगी. इस विवाद निपटान के तहत स्पाइसजेट दो एयरफ्रेम का अधिग्रहण करेगी. एयरफ्रेम बिना इंजन वाला विमान होता है. एयरलाइन तीन विवादों का निपटान कर कुल तीन एयरफ्रेम हासिल कर रही है.
SpiceJet Update: आठ फीसदी तक टूटा शेयर, 54.60 रुपए तक पहुंचा भाव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मंगलवार को स्पाइसजेट का शेयर मंगलवार को 60.57 रुपए पर खुला. 60.58 रुपए पर पहुंचने के बाद इसमें गिरावट दर्ज हुई. ये 54.60 रुपए तक पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद इसमें रिकवरी देखने को मिली. खबर लिखे जाने तक स्पाइसजेट के शेयर का भाव 56.25 रुपए है. वहीं, पिछले एक साल में स्पाइसजेट का शेयर 63.23 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 4.39 हजार करोड़ रुपए है.
02:32 PM IST