SpiecJet का मेगा प्लान! अयोध्या के बाद अब इन धार्मिक स्थलों को नेटवर्क से जोड़ेगी एयरलाइन
SpiceJet Airlines: एयरलाइन कंपनी SpiceJet का इरादा अयोध्या के बाद अगले दो साल में अपने कारोबार का विस्तार करने और लक्षद्वीप सहित विभिन्न पर्यटन और धार्मिक स्थलों के बीच 'कनेक्टिविटी' बढ़ाने का है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
SpiceJet Airlines: एयरलाइन कंपनी SpiceJet का इरादा अयोध्या के बाद अगले दो साल में अपने कारोबार का विस्तार करने और लक्षद्वीप सहित विभिन्न पर्यटन और धार्मिक स्थलों के बीच 'कनेक्टिविटी' बढ़ाने का है. स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग एडिटर अजय सिंह ने यह जानकारी दी है. सिंह ने कहा कि स्पाइसजेट की योजना समुद्री विमान (सीप्लेन) का संचालन करने की भी है. एयरलाइन जल बंदरगाहों के लिए बुनियादी ढांचे के विकास का इंतजार कर रही है.
सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा, "मुझे लगता है कि यह विस्तार करने का समय है. स्पाइसजेट अगले दो साल में अपने कारोबार का विस्तार करने की पूरी कोशिश करेगी. हम कई पर्यटन स्थलों, धार्मिक पर्यटन, चिकित्सा पर्यटन, लक्षद्वीप जैसे स्थानों को जोड़ना चाहते हैं."
सीप्लेन पर चल रहा काम
सिंह के अनुसार, एयरलाइन के पास पहले से ही सीप्लेन के ऑपरेशन का लाइसेंस है. कंपनी कई डेस्टिनेशन पर सीप्लेन की सर्विस देने पर काम कर रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्यमंत्री वी के सिंह ने गत एक फरवरी को संयुक्त रूप से स्पाइसजेट की अयोध्या को आठ शहरों से जोड़ने वाली सीधी उड़ान सेवा का उद्घाटन किया था.
कनेक्टिविटी पर ध्यान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अपने नेटवर्क के माध्यम से अयोध्या को अधिक स्थानों से जोड़ने की कंपनी की योजना के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि आज हर बड़ा और छोटा शहर अयोध्या के साथ 'कनेक्टिविटी' चाहता है. इसलिए इनपर काम चल रहा है.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आज हर एयरलाइन अधिक से अधिक उड़ानों के साथ अयोध्या से जुड़ना चाहती है. मुझे लगता है कि जल्द ही सरकार को अयोध्या में हवाई अड्डे का विस्तार करना होगा."
अयोध्या बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा टूरिस्ट स्पॉट
उन्होंने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि अयोध्या दुनिया के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक होगा. जैसे आप वेटिकन या मक्का के बारे में सुनते हैं. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि अयोध्या दुनिया का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल बन जाएगा."
अयोध्या के लिए शुरू की 8 नई फ्लाइट सर्विस
सिंह ने आगे कहा कि हवाई मार्ग से ढुलाई में बड़े पैमाने पर तेजी देखी जा रही है और स्पाइसजेट न केवल देश के भीतर बल्कि दुनियाभर के बड़े वाणिज्यिक केंद्रों सहित विदेशों में भी बड़े आकार के विमान का उपयोग करके ढुलाई सेवाएं शुरू करना चाहती है. उन्होंने कहा कि कंपनी का इरादा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्धता प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का भी है.
02:11 PM IST