IndiGo के पालयट ने ये क्या कर डाला... ATC की मंजूरी के बिना ही ले उड़ा प्लेन
IndiGo Flight: एविएशन कंपनी इंडिगो के एक पायलट ने 28 जनवरी को ATC की मंजूरी के बिना ही फ्लाइट को उड़ा दिया.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
IndiGo Flight: एविएशन कंपनी इंडिगो के एक पायलट ने रविवार को अजीब कारनामा कर दिया. जानकारी के मुताबिक, IndiGo के इस पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की आवश्यक मंजूरी के बिना ही उड़ान भर दी. घटना के बाद पायलट को सेवा से हटा दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि सभी तथ्यों की पुष्टि और जांच होने तक पायलट पर ये रोक लगी रहेगी. ये घटना 28 जनवरी की शाम दिल्ली से बाकू जा रही IndiGo की फ्लाइट 6E 1803 के साथ हुई है.
DGCA कर रहा है मामले की जांच
एक सीनियर एविएशन सर्विलांस ऑफिसर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद एविएशन रेगुलेटर DGCA इस मामले की जांच कर रहा है. जांच पूरी होने तक पायलट को सर्विस से हटा दिया गया है.
इस बीच, IndiGo ने भी एक बयान में कहा कि 28 जनवरी को दिल्ली और बाकू के बीच चलने वाली इंडिगो उड़ान 6E 1803 के बारे में रिपोर्टों के संदर्भ में घटना की फिलहाल जांच की जा रही है और आवश्यकतानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.
05:28 PM IST