Air India के बाद Indigo ने भी डाला जेट्स के लिए बड़ा ऑर्डर, एयरलाइन खरीदेगी 500 नए एयरक्राफ्ट
Indigo ने यूरोप तक अपना विस्तार करने के लिए टर्किश एयरलाइंस के साथ भागीदारी की है, साथ ही अपने एक्सपैंशन प्लान के तहत 500 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है.
Indigo: TATA के Air India की ओर से एयरक्राफ्ट के बड़े ऑर्डर के बाद Indigo Airline भी इस रास्ते चल पड़ रही है. एयरलाइन ने यूरोप तक अपना विस्तार करने के लिए टर्किश एयरलाइंस के साथ भागीदारी की है, साथ ही अपने एक्सपैंशन प्लान के तहत 500 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है. एयरलाइन के इंटरेशनल सेल्स के प्रमुख विनय मल्होत्रा ने इसकी जानकारी दी और कहा कि इससे भारत से इस्तांबुल और यूरोप तक यात्री सेवाएं बढ़ाने में मदद मिलेगी. एयरलाइन के अधिकारियों के मुताबिक, इंडिगो ने यूरोप की दिग्गज कंपनी Airbus और यूएस की बड़ी कंपनी Boeing दोनों से ही एयरक्राफ्ट ऑर्डर किए हैं.
इस्तांबुल से आगे की उड़ान भरनी चाहती है एयरलाइन
ANI से बातचीत में मल्होत्रा ने बताया कि "इंडिगो ने अपने एक्सपैंशन प्लान के तहत 500 और एयरक्राफ्ट ऑर्डर किए हैं. अभी हम 1,800 फ्लाइट्स ऑपरेट कर रहे हैं, जिसमें से 10 फीसदी इंटरनेशनल रूट्स पर चलती हैं. अभी तक हम भारतीय उप-महाद्वीप और इसके आसपास के देशों में ही उड़ते रहे हैं, सबसे ज्यादा दूर अभी तक हम तुर्किए और इस्तांबुल गए हैं, हम उससे आगे जाना चाहते हैं इसलिए हमने टर्किश एयरलाइंस के साथ पार्टनरशिप की है." दोनों के बीच कोडशिप एग्रीमेंट है, जिसके तहत इंडिगो भारत से यात्रियों को इस्तांबुल ले जा सकेगा, और वहां से फिर और आगे की उड़ान भर सकेगा.
IndiGO के CEO ने भी इंटरनेशनल होने पर दिया है जोर
IndiGO के सीईओ पीटर एल्बर्स ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी अब अंतरराष्ट्रीयकरण पर जोर दे रही है. भारतीय बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और एयर इंडिया की ओर से विमानों के लिए बड़ा ऑर्डर देने के बीच इंडिगो प्रमुख ने कहा कि भारतीय बाजार में आगे चलकर वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं और यहां कई एयरलाइन के लिए जगह है. उन्होंने कहा, ''भारतीय विमानन परिदृश्य में बहुत कुछ हो रहा है... तथ्य यह है कि एयर इंडिया समूह के तहत किए जा रहे समेकन सहित भारतीय विमानन क्षेत्र अगले चरण में प्रवेश कर रहा हैय यह बाजार का एक स्वाभाविक विकास है.''
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
इंडिगो के बेड़े में 300 से अधिक विमान हैं और कंपनी इस समय 76 घरेलू और 26 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए ऑपरेट करती है. हाल में दो और घरेलू गंतव्यों - नासिक और धर्मशाला के लिए भी उड़ानों की घोषणा की गई है. एयरलाइन हर रोज लगभग 1,800 उड़ानें ऑपरेट करती है और इस समय इसकी उपलब्ध सीटों में लगभग 80 प्रतिशत घरेलू और 20 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय हैं.
(एजेंसियों से इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:16 AM IST