IndiGo की तिरुवनन्तपुरम जा रही फ्लाइट में अटक गई लोगों की सांसें, पैसेंजर ने खोल दिया विमान का इमरजेंसी गेट
IndiGo Flight: चेन्नई से तिरुवनन्तपुरम जा रही IndiGo की एक फ्लाइट में एक पैसेंजर ने फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोल दिया, जिसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई.
IndiGo Flight: बीते कुछ दिनों में फ्लाइट में अजीबो-गरीब घटनाएं हो रही हैं, जिसनें लोगों को काफी हैरान कर रखा है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि दिसंबर में एक हवाई यात्री ने इमरजेंसी गेट खोल दिया था, जिससे विमान के अन्य लोगों में भगदड़ मच गई थी. पैसेंजर्स में भगदड़ मचने की यह घटना IndiGo Airlines की फ्लाइट में हुआ. एविएशन रेगुलेटर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एयरलाइन से इसकी रिपोर्ट मांगी है. DGCA के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि हम इस मामले को देख रहे हैं.
पैसेंजर्स में मच गई भगदड़
DGCA के अधिकारियों ने बताया कि यात्री द्वारा इमरजेंसी गेट खोलने के बाद लोगों में अचानक से भगदड़ मच गई, जिसके बाद अधिकारियों ने गेट को बंद करके विमान के अंदर दबाव की जांच की. इसके बाद स्थिति को काबू में किया गया और लोग शांत हुए. यह घटना 10 दिसंबर को चेन्नई से तिरुवनन्तपुरम जा रही IndiGo 6E की फ्लाइट 6E-7339 में हुई थी. अधिकारी ने बताया कि विमान के अंदर दबाव की जांच करने के बाद विमान को उड़ान के लिए भेजा गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
फ्लाइट में बढ़ रही हैं उपद्रव की घटनाएं
हाल के दिनों में फ्लाइट में पैसेंजर्स के बुरे व्यवहार की कई सारी घटनाएं सामने आई हैं. एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में पेशाब करने की घटना के अलावा इंडिगों की एक उड़ान में क्रू मेंबर्स के साथ पैसेंजर के बहस की घटना भी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
एविएशन रेगुलेटर DGCA हवाई यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार के उन मामलों में जहां पायलट और केबिन क्रू के सदस्यों द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई, को ध्यान में रखते हुए एयरलाइंस को अपने पैसेंजर्स को लेकर और संवेदनशील बनने को कहा है.
05:05 PM IST