पायलटों की कमी के कारण इस एयरलाइंस ने रद्द की 30 फ्लाइट्स, कल 32 उड़ानें की थी रद्द
Airline: यह उड़ानें कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई से रवाना होनी थी. कोलकाता से आठ उड़ानें, हैदराबाद से पांच, बेंगलुरु से चार और चेन्नई से भी चार उड़ानों के साथ अन्य स्थानों से भी उड़ानें रद्द की गई हैं.
डीजीसीए को भेजे गए सवालों के जवाब का अब भी इंतजार.
डीजीसीए को भेजे गए सवालों के जवाब का अब भी इंतजार.
पायलटों की कमी से जूझ रही इंडिगो एयरलाइन ने मंगलवार को 30 और उड़ानें रद्द कर दीं. सूत्र ने बताया कि इस वजह से यात्रियों को अंत समय में कथित तौर पर भारी किराया चुकाकर उड़ानों के लिए टिकटें खरीदनी पड़ीं. सोमवार को भी कंपनी ने 32 उड़ानें रद्द की थीं. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से अभी तक इस संबंध में जांच करने का कोई संकेत दिखाई नहीं दिया है. जबकि इंडिगो पिछले शनिवार से लगातार बड़ी संख्या में अपनी उड़ानें रद्द कर रही है.
इन शहरों से उड़ान रद्द की
सूत्र ने जानकारी दी कि इंडिगो ने पायलटों की कमी के चलते मंगलवार को 30 उड़ानें रद्द कीं. यह उड़ानें कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई से रवाना होनी थी. उन्होंने बताया कि कोलकाता से आठ उड़ानें, हैदराबाद से पांच, बेंगलुरु से चार और चेन्नई से भी चार उड़ानों के साथ अन्य स्थानों से भी उड़ानें रद्द की गई हैं. सूत्र ने यह भी आरोप लगाया कि इंडिगो यात्रियों को अंत समय में भारी किराये पर वैकल्पिक उड़ानों का टिकट खरीदने को मजबूर कर रही है. इस संबंध में इंडिगो और डीजीसीए को भेजे गए सवालों के जवाब का अब भी इंतजार है.
TRENDING NOW
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा! इस मेटल स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Q2 Results: आमदनी घटने से 31% गिरा Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा भी टूटा, शेयर पर रखें नजर
इंडिगो के पास हैं 206 विमान
इंडिगो के पास सितंबर 2018 के अंत में 189 विमान (177 A320s और 12 ATR) थे, अब उसके बेड़े का आकार बढ़कर 206 है जिसमें 191 A320s, 14 ATR और एक A321 विमान शामिल हो गए हैं. बजट एयरलाइन IndiGo ने हाल में ही सस्ते टिकट का ऑफर निकाला था. ग्राहक 899 रुपए में टिकट बुक करा सकते थे. ऑफर 9 फरवरी तक ही मान्य था. इस ऑफर के तहत 20 फरवरी से 15 अप्रैल के बीच हवाई यात्रा का विकल्प दिया गया है. माना जा रहा है कि पायलटों की कमी से आने वाले समय में और भी फ्लाइट पर असर देखने को मिल सकता है.
(इनपुट एजेंसी से)
04:25 PM IST