Indigo एयरलाइंस ने लाकडॉउन के बीच कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, किया ये ऐलान
Indigo एयरलाइंस ने इस मुश्किल समय में अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. कंपनी ने कहा कि घरेलू उड़ानों के कैंसिल रहने की अवधि में कंपनी अपने कर्मचारियों का वेतन और छुट्टी नहीं कटेगी. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने देश में घरेलू उड़ानों को मंगलवार की रात 12 बजे से 31 मार्च तक के लिए निलंबित कर दिया है.
इंडिगो एयरलाइंस ने अपने कर्मचारियों के लिए किया बड़ा ऐलान (फाइल फोटो)
इंडिगो एयरलाइंस ने अपने कर्मचारियों के लिए किया बड़ा ऐलान (फाइल फोटो)
Indigo एयरलाइंस ने इस मुश्किल समय में अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. कंपनी ने कहा कि घरेलू उड़ानों के कैंसिल रहने की अवधि में कंपनी अपने कर्मचारियों का वेतन और छुट्टी नहीं कटेगी. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने देश में घरेलू उड़ानों को मंगलवार की रात 12 बजे से 31 मार्च तक के लिए निलंबित कर दिया है.
इंडिगो ने कर्मचारियों के लिए किया ये ऐलान
इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रंजय दत्ता ने कर्मचारियों को भेजे एक ई-मेल में कहा कि कंपनी के पास अप्रैल के लिए पहले से ठीकठाक एडवांस बुकिंग है. इंडिगो कम क्षमता के साथ ही फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, 'ऐसे में जिन कर्मचारियों को इस अस्थायी कैंसिलेशन की अवधि में काम नहीं करना पड़ रहा है, हम उनके वेतन में कोई कटौती नहीं करेंगे और ना ही उनकी छुट्टियां काटेंगे.
यात्रियों को इंडिगो ने दी ये जानकारी
Indigo एयरलाइंस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कंपनी कोरोना वयारस के खतरे को देखते हुए एयरलाइंस बेहद सीमित कर्मचारियों के साथ अपने call center चला रही है. एयरलाइंस यात्रियों की हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही है. एयरलाइंस ने अपील की हे कि अगर किसी यात्री की फ्लाइट अगले तीन दिनों में है तो ही वो एयरलाइंस के कॉल सेंटर पर फोन करके कर्मचारी से बात करें. अन्य यात्रियों को एयरलाइंस अपनी वेबसाइट के जरिए जानकारी उपलब्ध करा रही है. एयरलाइंस ने कहा कि अन्य यात्रियों के सभी सवालों के जवाब एयरलाइंस वेबसाइट के जरिए अगने पांच से सात दिनों में देगी.
TRENDING NOW
कुछ फ्लाइटों की सेवाओं पर नहीं पड़ेगा असर
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए देश में मंगलवार 24 मार्च 2020 की रात 12 बजे से सभी घरेलू फ्लाइटों की उड़ान पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है. लेकिन सभी एयरपोर्ट खुले रखने के आदेश जारी किए गए हैं. सरकार की ओर से कुछ खास विमान सेवााओं को जारी रखने की अनुमति दी है. वहीं एयरलांइस यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल होने की स्थिति में फुल रिफंड या आने वाले दिनों में यात्रा का विकल्प उपलब्ध करा रही हैं. सरकार की ओर से DGCA को निर्देश दिए हैं कि घरेलू फ्लाइटों को कैंसिल किए जाने के बाद भी कार्गो फ्लाइटों को चलाए जाने की अनुमति दी जाए. देश में आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए कार्गो फ्लाइटों को चलाने का फैसला लिया गया है.
07:09 PM IST