पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा: नालपुर के पास एक्सप्रेस ट्रेन के 4 कोच पटरी से उतरे, राहत और बचाव का काम शुरू, जानें अपडेट्स
Rail Accident in West Bengal: सिकंदराबाद से शालीमार आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के चार कोच पटरी से उतर गए. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
फोटो: ज़ी बिज़नेस
फोटो: ज़ी बिज़नेस
Rail Accident in West Bengal: पश्चिम बंगाल के नालपुर में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जहां सिकंदराबाद से शालीमार आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के चार कोच पटरी से उतर गए. घटना सुबह 5:31 बजे के आसपास की है. 3 कोच बेपटरी, जिसमें से एक पार्सल वैन भी शामिल है. तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित निकालने में जुटी हुई हैं. घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं.
कहां हुआ हादसा?
यह हादसा हावड़ा-खड़गपुर रेल मार्ग पर हुआ, जहां अचानक ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री सफर कर रहे थे. मौके पर रेलवे सुरक्षा बल, स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की टीम ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है. सभी प्रभावित यात्रियों को धीरे-धीरे सुरक्षित निकाला जा रहा है. कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल में रेल हादसा
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) November 9, 2024
- हावड़ा: नालपुर के पास 22850 शालीमार वीकली सुपरफास्ट के 3 कोच पटरी से उतरे
- कोई हताहत नहीं, राहत और बचाव का काम शुरू
- सुबह 5 :45 बजे के आसपास की घटना
- 3 कोच बेपटरी, जिसमें से एक पार्सल वैन भी#railway #derailment #howrah @ZeeBusiness pic.twitter.com/SQcwWtf9o9
हावड़ा-खड़गपुर मार्ग बंद
कई यात्रियों ने बताया कि घटना के समय अचानक तेज आवाज हुई और ट्रेन झटके के साथ रुक गई. इस बीच रेलवे ने हावड़ा-खड़गपुर मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी है.
South Eastern Railway ने जारी किया बुलेटिन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज (09.11.2024) सुबह 5:31 बजे, खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजरते वक्त 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस की एक पार्सल वैन और दो कोच पटरी से उतर गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कोई गंभीर चोट या जनहानि नहीं हुई है.
संतरागाछी और खड़गपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेन मौके पर पहुंच गई हैं.
यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है.
बहाली का काम तेजी से जारी है.
खड़गपुर हेल्प डेस्क नंबर:
रेलवे: 63764
पी एंड टी: 032229-3764
हेल्पलाइन नंबर जारी
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी और जो भी चूक हुई है, उसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि यात्रियों के परिजन संपर्क कर सकें और स्थिति की जानकारी ले सकें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:25 AM IST