ट्रेन हादसों को लेकर रेलवे से टकराई कांग्रेस, एक्सीडेंट का फोटो किया शेयर तो रेलवे ने कहा- ये हमारी ट्रेन नही...
Raibareli Train Accident: मंगलवार को कांग्रेस ने एक ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर रेलवे को घेरने की कोशिश की, जिसके रिप्लाई में रेलवे ने कहा कि ये इस दुर्घटना का रेलवे से कोई नाता नहीं है.
Raibareli Train Accident: बीते कुछ दिनों में ट्रेन एक्सीडेंट की वारदात बहुत ही आम हो गई है. आए दिन पैसेंजर ट्रेनों या मालगाड़ी के किसी से टक्कर होने या बेपटरी होने जैसी वारदात देखने-सुनने को मिल जाती है. मंगलवार को ऐसे ही एक ट्रेन दुर्घटना को लेकर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने रेल मंत्रालय और रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव को घेरते हुए पोस्ट किया. हालांकि, रेल मंत्रालय ने भी तुरंत जवाब देते हुए कांग्रेस को बताया कि जिस ट्रेन दुर्घटना की बात पार्टी कर रही, उसका भारतीय रेलवे से कोई लेना-देना ही नहीं है. आइए जानते हैं आखिर ये पूरा मामला है क्या.
ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर कांग्रेस ने रेलवे को घेरा
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "रील मंत्री जी, एक और छोटी घटना हो गई है. इस बार यूपी के रायबरेली में ये छोटी घटना हुई है. लोको पायलट और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं."
Don’t mislead the Nation. Neither the engine nor the driver is of Indian Railways. Please stop demoralising the Railway family.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 27, 2024
रेलवे ने दिया रिप्लाई
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
हालांकि, इस मामले में तेजी दिखाते हुए तुरंत रेल मंत्रालय ने कहा, "देश को गुमराह न करें. न तो इंजन और न ही ड्राइवर भारतीय रेलवे का है. रेलवे फैमिली को हतोत्साहित करना बंद करें."
तो आखिर मामला क्या है?
दरअसल ये टक्कर रायबरेली में एनटीपीसी संयंत्र के अंदर सोमवार रात कोयला उतारकर वापस जा रही एक मालगाड़ी की एक रेल इंजन से हुई. एनटीपीसी परियोजना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एनटीपीसी परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने मंगलवार को बताया कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है तथा रेलवे ट्रैक की मरम्मत कराई जा रही है.
अधिकारियों ने बताया कि एनटीपीसी संयंत्र क्षेत्र में स्थित कोयला संयंत्र में सोमवार को कोयले की रैक आई थी और देर रात रैक खाली होने के बाद जब मालगाड़ी लौट रही थी, तब कुछ ही दूर जाने के बाद उसकी एक इंजन से टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि फलस्वरूप इंजन ट्रैक से नीचे उतर गया और यह जानकारी मिलने पर एनटीपीसी के अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए.
हो चुकी है पहले भी किरकिरी
वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है, जब ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर कांग्रेस ने भारतीय रेलवे को घेरने की कोशिश की हो और मामला भारतीय रेलवे से जुड़ा हुआ न हो. इस महीने की शुरुआत में भी सोनभद्र में कोयले से भरी एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वीडियो कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए कहा था कि इस 'छोटी-छोटी' घटना में इसे भी जोड़ लीजिए. इसके बाद रेल मंत्रालय हरकत में आया और कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए निराधार तक कह दिया. दरअसल, उस दुर्घटना में भी न तो लोकोमोटिव और न ही ट्रैक भारतीय रेलवे की थी.
07:11 PM IST