Indigo एयरलाइंस लाया ये आकर्षक सेल, मात्र 986 रुपये में बुक करें अपना टिकट
Indigo एयरलाइंस ने Domestic Sale शुरू की है. इसके तहत आप किसी घरेलू यात्रा के लिए 986 रुपये में टिकट बुक कर सकते हैं. ऐसे में जल्द अपना टिकट बुक करके आप एयरलांइस की तरफ से अपनी पसंद की सीट बिना कोई शुल्क चुकाए पा सकते हैं. इस स्कीम के तहत लिमिटेड सीटें रिजर्व हैं. ऐसे में जल्द से जल्द अपनी टिकट बुक करें.
इंडिगो एयरलाइंस ने शुरू की डोमेस्टिक सेल (फाइल फोटो)
इंडिगो एयरलाइंस ने शुरू की डोमेस्टिक सेल (फाइल फोटो)
Indigo एयरलाइंस ने Domestic Sale शुरू की है. इसके तहत आप किसी घरेलू यात्रा के लिए 986 रुपये में टिकट बुक कर सकते हैं. ऐसे में जल्द अपना टिकट बुक करके आप एयरलांइस की तरफ से अपनी पसंद की सीट बिना कोई शुल्क चुकाए पा सकते हैं. इस स्कीम के तहत लिमिटेड सीटें रिजर्व हैं. ऐसे में जल्द से जल्द अपनी टिकट बुक करें.
28 फरवरी 2021 तक कर सकेंगे यात्रा
Indigo एयरलाइंस की Domestic Sale के तहत आप टिकटों की बुकिंग 15 मार्च की रात 12 बजे तक कर सकेंगे. टिकट बुक करने पर आप 27 मार्च 2020 से लेकर 30 सितम्बर 2020 तक कभी भी यात्रा कर सकते हैं. एयरलाइंस की ओर से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि इस सेल के तहत बेहद सीमित सीटें रखी गई हैं. ऐसे में अपना टिकट जल्द से जल्द बुक करें क्योंकि पहले बुक कराने वाले को ही सीट मिलेगी. एयरलाइंस first-come-first-served के आधार पर ही सीटें उपलब्ध कराएगी.
इन बातों का रखें ध्यान
Indigo एयरलाइंस की Domestic Sale के तहत टिकट बुक करने पर आपको टिकट तो 986 रुपये में मिल जाएगा लेकिन आपको एयरपोर्ट चार्ज और टैक्स अलग से देना होगा. इस स्कीम के तहत टिकट बुक करने के लिए आपको फ्लाइट के रवाना होने से कम से कम 15 दिन पहले टिकट बुक करना होगा. अगर आप 30 सितम्बर के बाद का टिकट बुक करते हैं तो आपको इस स्कीम का कोई फायदा नहीं मिलेगा.
नहीं मिलेंगे ये फायदे
Indigo एयरलाइंस की Domestic Sale के तहत अगर आप टिकट बुक कर रते हैं तो इस सेल में आप कोई और offer, scheme, promotion या airfare charges का फायदा नहीं ले सकेंगे. ये ऑफर सिर्फ एक तरफ की यात्रा के टिकट के लिए है. इस सेल के तहत ग्रुप बुकिंग नहीं की जा सकेगी. आप टिकटों की बुकिंग इंडिगो की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या किसी अधिकृत एजेंट के जरिए बुक करा सकते हैं.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Fri, Mar 13, 2020
05:33 PM IST
05:33 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़