ED Sheeran India Tour: आज से शुरू होगी एड शीरन के कॉन्सर्ट की बुकिंग, सस्ते टिकट के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
ED Sheeran का India Tour 30 जनवरी से शुरू हो रहा है. इसके लिए टिकटों की बिक्री आज शाम 4 बजे से शुरू हो रही है. अगर आपको भी इस कॉन्सर्ट के सबसे सस्ते टिकट चाहिए तो इन आसान से स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
ED Sheeran India Tour 2025: शेप ऑफ यू, परफेक्ट, कैसल ऑन दी हिल के नाम से मशहूर इंटरनेशनल सिंगर और ग्रैमी अवॉर्ड विनर एड शीरन भारत आकर फैंस को दिवाना बनाने वाले हैं. ED Sheeran का India Tour 30 जनवरी से शुरू हो रहा है. इसके लिए टिकटों की बिक्री आज शाम 4 बजे से शुरू हो रही है. अगर आपको भी इस कॉन्सर्ट के सबसे सस्ते टिकट चाहिए तो इन आसान से स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
ED Sheeran India Tour 2025: यहां देखें शेड्यूल
ED Sheeran का इंडिया टूर 30 जनवरी, 2025 से शुरू हो रहा है. भारत में पुणे, हैदराबाद, चेन्नई जैसे 6 शहरों में एड शीरन परफॉर्म करने वाले हैं. ये रहा एड शीरन के इंडिया टूर का पूरा शेड्यूल.
- 30 जनवरी- यश लॉन, पुणे
- 2 फरवरी- रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद
- 5 फरवरी- YMCA ग्राउंड, चेन्नई
- 8 फरवरी- नाइस ग्राउंड, बेंगलुरु
- 12 फरवरी- जेएन स्टेडियम, शिलॉन्ग
- 15 फरवरी- लिजयर वैली ग्राउंड, दिल्ली
कब से शुरू हो रही टिकटों की बिक्री
अगर आप भी ED Sheeran के फैन हैं और ED Sheeran के इंडिया टूर में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि इसके लिए टिकटों की आम बिक्री आज शाम 4 बजे से शुरू हो रही है. हालांकि, HSBC के यूजर्स प्री-सेल 9 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच पहले ही खुल चुका था.
ED Sheeran India Tour 2025: कैसे बुक करें टिकट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ED Sheeran India Tour 2025 का टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले BookMyShow की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाएं. जिसके बाद 'Ed Sheeran: +-=÷x India Tour 2025' पर क्लिक करें. इसके बाद अपना शहर चुनें. टिकट के नंबर और रेंज चुनें. पेमेंट पेज पर जाएं और पैसे भरें.
02:41 PM IST