अब गोवा जाने का प्लान नहीं होगा कैंसिल, Go First ने किया बड़ा ऐलान, खुश हो जाएगा दिल
नए साल के मौके पर GO First अपने यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. इस एयरलाइंस ने गोवा के लिए 42 डायरेक्ट फ्लाइट की घोषणा की है. यह फ्लाईट सीधे मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से गोवा जाएगी. दरअसल, गोवा का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, उत्तरी गोवा के मोपा में स्थित है, जिसका उद्घाटन 11 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा जो आम लोगों के लिए 5 जनवरी 2023 को शुरू होगा.
अब गोवा जाने का प्लान नहीं होगा कैंसिल, Go First ने किया बड़ा ऐलान, खुश हो जाएगा दिल
अब गोवा जाने का प्लान नहीं होगा कैंसिल, Go First ने किया बड़ा ऐलान, खुश हो जाएगा दिल
GO First Flight: नए साल के मौके पर GO First अपने यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. इस एयरलाइंस ने गोवा के लिए 42 डायरेक्ट फ्लाइट की घोषणा की है. यह फ्लाईट सीधे मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से गोवा जाएगी. दरअसल, गोवा का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, उत्तरी गोवा के मोपा में स्थित है, जिसका उद्घाटन 11 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा जो आम लोगों के लिए 5 जनवरी 2023 को शुरू होगा.
बेहतर कनेक्टिविटी में मिलेगी मदद
गोवा के दूसरे हवाई अड्डे के उद्घाटन के मौके पर GO FIRST 08:50 बजे बेंगलुरु से गोवा के लिए अपनी पहली उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. फिलहाल कंपनी गोवा को मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से डायरेक्ट जोड़ना चाहती है. गो फर्स्ट मौजूदा गोवा हवाईअड्डे से अपना संचालन जारी रखेगी, वहीं यह नया स्टेशन लोगों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए घरेलू कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है. वर्तमान में, GO First भारत के प्रमुख स्थलों के लिए गोवा में डाबोलिम हवाई अड्डे से आने और जाने के लिए 65 नॉन-स्टॉप साप्ताहिक उड़ानें संचालित करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
विकास के पथ पर बढ़ा रहा कदम
GO FIRST ने हाल के दिनों में नए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों में पैर पसार रहा है. इसके साथ ही अपने बेड़े में 55वें नए विमानों को जोड़कर विकास पथ पर चल रहा है. GO FIRST के पास 4.1 वर्ष की औसत आयु के साथ विश्व स्तर पर सबसे कम उम्र के विमान बेड़े में से एक है.
पूरे साल लोगों का फेवरेट डेस्टिनेशन
GO FIRST के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौशिक खोना ने विकास के नाम पर कहा, हम दिन पर दिन अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं, गोवा हमारे लिए एक बहुत महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन है. हम अपनी उपस्थिति को मजबूत करते हुए प्रसन्न हैं और यह नया कदम ग्राहकों को जोड़ने के लिए एक बढ़िया प्रयास होगा. कौशिक खोना ने कहा, भारत के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित, गोवा दुनिया भर के पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा स्थान रहा है.
गोवा लोगों की पहली पसंद
शांत समुद्र तट, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पुर्तगाली के प्रतिबिंब इसे भारत में अवश्य देखने योग्य स्थान बनाते हैं. उत्तरी गोवा सफेद रेत के समुद्र तटों,वहां के पानी के मजेदार खेल और वहां की नाइट लाइफ दुनियाभर के लोगों की पहली पसंद है. नई उड़ान कनेक्टिविटी उत्तरी गोवा के मूल निवासियों के लिए भारत के शीर्ष महानगरीय शहरों की यात्रा को भी आसान बनाएगी. बुकिंग के लिए यात्री www.FlyGoFirst.com पर लॉग इन कर सकते हैं या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
08:23 PM IST