दक्षिण भारत की ग्लोबल मार्केट तक पहुंच होगी और आसान, FedEx ने 5 नई उड़ानों का किया ऐलान
FedEx New Flights: एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी, फेडरल एक्सप्रेस कॉरपोरेशन (Federal Express) ने अपने बिजनेसा का विस्तार करते हुए 5 नई उड़ानों का ऐलान किया है.
![दक्षिण भारत की ग्लोबल मार्केट तक पहुंच होगी और आसान, FedEx ने 5 नई उड़ानों का किया ऐलान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/11/20/200960-fedex.png?im=FitAndFill=(1200,900))
FedEx New Flights: एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी, फेडरल एक्सप्रेस कॉरपोरेशन (Federal Express) ने अपने बिजनेसा का विस्तार करते हुए 5 नई उड़ानों का ऐलान किया है. ये फ्लाइट्स एशिया-प्रशांत क्षेत्र से महत्वपूर्ण आयात तक दक्षिण भारत की पहुंच को बढ़ाएंगी और साथ ही यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका में निर्यात को बढ़ावा देंगी. ये नई उड़ान सेवा लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन को बेहतर बनाएंगी, और ग्लोबल बिजनेस में दक्षिण भारत की भूमिका को मजबूत करते हुए ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए फेडएक्स की प्रतिबद्धता को मजबूत करेंगी. इतना ही नहीं, इससे दुनिया भर की सप्लाई चेन के भीतर भारत की क्षमता को सामने लाने में मदद मिलेगी.
भारत दुनिया के लिए बड़ा बाजार
फेडएक्स, एयरलाइन के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (इंटरनैशनल) रिचर्ड डब्ल्यू स्मिथ ने कहा, "भारत आज दुनिया की सबसे रोमांचक आर्थिक विकास की कहानियों में से एक है, और इस तरह यह फेडएक्स के लिए ग्रोथ मार्केट को पेश करता है."
उन्होंने कहा, "मैं इस गतिशील और तेजी से बदलते क्षेत्र में मौजूद अवसरों को लेकर उत्साहित हूं, और दुनिया के साथ स्थानीय व्यवसायों को जोड़ कर भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने पर मुझे खुशी हो रही है.”
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा 3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211293-sebi.png)
3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
फेडएक्स के मध्य पूर्व भारतीय उपमहाद्वीप और अफ्रीका के प्रेसिडेंट कामी विश्वनाथन ने कहा, "भारत की विकास की कहानी में दक्षिण भारत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव और स्वास्थ्य सेवा में देश के कुछ अग्रणी निर्माताओं का केंद्र है."
"यह नई उड़ान सेवा क्षेत्र की बढ़ती मांग को पूरा करने, समय के लिहाज से महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करने और वैश्विक बाजारों से बिना किसी बाधा से जुड़ने के लिए फेडएक्स द्वारा उठाया गया एक रणनीतिक कदम है. इससे वैश्विक विनिर्माण और निर्यात केंद्र के रूप में भारत की स्थिति मजबूत हुई है."
किन रूट्स पर चलेंगी ये उड़ानें
नई उड़ान सेवा गवांगझाऊ को सीधे बेंगलुरु से जोड़ती है, जिससे ट्रांजिट टाइम में एक व्यावसायिक दिन की कमी आती है. ये अतिरिक्त उड़ानें बेंगलुरु में फेडएक्स परिचालन को मजबूत करता है, जिसमें अब शहर से आने-जाने के लिए 22 साप्ताहिक उड़ानें शामिल हैं. यह उड़ान लिथियम-आयन बैटरी और कंपोनेंट्स जैसे महत्वपूर्ण आयातों तक तेज पहुंच सुनिश्चित करती है, जो ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण हैं.
इसके अतिरिक्त, यह यूरोप और अमेरिका में निर्यात क्षमता का विस्तार करते हुए विश्वसनीय और कुशल लॉजिस्टिक्स के साथ वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य सेवा, इंजीनियरिंग, ऑटोमोटिव और ई-कॉमर्स में व्यवसायों को मजबूत करता है.
12:18 PM IST