Digi Yatra ऐप में इस वजह से आई अशनीर ग्रोवर को दिक्कत, ऐसे करें अपना ऐप अपडेट
शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट कर बताया था कि डिजी यात्रा ऐप में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया क्यों दिक्कत आ रही थी.
शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर ने पिछले दिनों बताया था कि उनके पास DigiYatra ऐप को अपडेट करने के लिए नोटिफिकेशन आया था. हालांकि, अपडेट करने के बावजूद कई फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं. अशनीर ग्रोवर ने यूजर्स को सलाह देते हुए लिखा, 'हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपने बोर्डिग को दोबारा इंस्टॉल करें. इसके बाद रजिस्टर करें और एक बार फिर अपना बोर्डिंग अपलोड करें.' अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस पर सफाई देते हुए बताया कि ये समस्या क्यों हो रही थी.
शेयर किए कई ट्वीट्स
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स शेयर किए हैं. इन ट्वीट्स में कहा है कि ऐप के होम पेज पर QR कोड बोर्डिंग पास उपलब्ध है, ताकि पैसेंजर आराम से एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर स्कैन कर सकें. पैसेंजर अपने डिवाइस के फोल्डर में जाएं और सर्च करें. इसके बाद एयरलाइन्स वाले बोर्डिंग पास पीडीएफ को डाउनलोड करें.' दूसरे ट्वीट में मंत्रालय ने कहा, 'एंड्रॉइड यूजर्स से प्रार्थना है कि वर्जन 2.0.1 को अपडेट करें, जिससे कैशे की दिक्कत नहीं आएगी, एप्पल आईओएस ऐप यूजर्स भी इस वर्जन को अपडेट करें जो ऐप स्टोर पर उपलब्ध है.
1. The shared boarding pass QR code is available on the home screen of the app, so that passengers can easily scan it at the airport entry gate. The passenger can also go to the device folder, search and open the airline issued boarding pass pdf. (1/4) https://t.co/9hhQYyF4sJ
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) February 10, 2023
2. Android users are requested to update to version 2.0.1 which takes care of the app cache issues.
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) February 10, 2023
Apple iOS App users, are also requested update to version 2.0.2 which is now available on the App Store.
(2/4)
मार्च में चार एयरपोर्ट में मिलेगी सुविधा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
तीसरे ट्वीट में मंत्रालय ने लिखा, 'एक बार आप अपने स्कैन किया बोर्डिंग पास अपलोड करें तो विंडो पॉप अप होगा. इसके जरिए आप बोर्डिंग पास को सीधे एयरपोर्ट पर शेयर कर सकते हैं.' आखिरी ट्वीट में लिखा, 'हम आपकी प्रतिक्रिया की सराहना करते हैं. यह केवल यात्रियों के लिए ऐप को बेहतर बनाने में हमारी मदद करता है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि वह मार्च 2023 तक चार और एयरपोर्ट पर डीजी यात्रा सेवा की शुरुआत करने जा रहा है. यात्री पुणे,विजयवाड़ा, हैदराबाद और कोलकाता के एयरपोर्ट पर इस ऐप को यूज कर पाएंगे.
3. Once you scan/ upload the boarding pass, a pop up window allows you to directly share the boarding pass to the Airport. (3/4)
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) February 10, 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि DigiYatra ऐप के जरिए एयरपोर्ट पर बोर्डिंग प्रक्रिया को तेज करना है. इसके अलावा यात्रियों को कॉन्टैक्टलेस सेवाएं देना है. वहीं, इस ऐप के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी और डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी ले जाने की भी जरूरत नहीं होगी. इस ऐप से सुरक्षा जांच और दस्तावेजों का मिलान भी आसान होगा.
06:12 PM IST