Airport पर लंबी लाइन से मिल जाएगा छुटकारा! देश के इन 14 एयरपोर्ट पर शुरू हो रहा है Digi Yatra
Digi Yatra on Airports: एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को लंबी लाइन से छुटकारा दिलाने और उन्हें बेहतर फ्लाइंग एक्सपीरिएंस देने के लिए देश के 14 और नए एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा को शुरू करने की तैयारी चल रही है.
Digi Yatra on Airports: इस महीने के अंत तक 14 और हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा शुरू होने की संभावना है. एक शीर्ष कार्यकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ढांचे में कुछ बदलाव के साथ इस सुविधा को और अधिक उपयोगकर्ता अनुकूल बनाने के प्रयास जारी हैं. चेहरे की पहचान वाली प्रौद्योगिकी (एफआरटी) पर आधारित, डिजी यात्रा हवाई अड्डों के विभिन्न जांच बिंदुओं पर यात्रियों को संपर्क रहित, निर्बाध आवाजाही प्रदान करती है और वर्तमान में, इसके लगभग 50 लाख उपयोगकर्ता हैं. यह सुविधा अब घरेलू यात्रियों के लिए 14 हवाई अड्डों पर उपलब्ध है और इसे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न संबंधित अंशधारकों के साथ चर्चा चल रही है.
Digi Yatra फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सुरेश खडकभावी ने बताया कि डिजी यात्रा अप्रैल के अंत तक 14 और हवाई अड्डों पर उपलब्ध होने की उम्मीद है. एक गैर-लाभकारी संस्था फाउंडेशन डिजी यात्रा के लिए नोडल एजेंसी है, जिसे दिसंबर, 2022 में शुरू किया गया था.
इन 14 एयरपोर्ट पर शुरू हो रहा है डिजी यात्रा
जिन 14 नए हवाई अड्डों पर यह सुविधा जल्द ही शुरू की जानी है, वे हैं बागडोगरा, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, डाबोलिम, इंदौर, मेंगलोर, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम और विशाखापत्तनम. जहां डिजी यात्रा धीरे-धीरे गति पकड़ रही है, यात्रियों के ब्योरे की गोपनीयता के बारे में विभिन्न क्षेत्रों में चिंता व्यक्त की गई है. चिंताओं को दूर करने की कोशिश करते हुए खड़कभवी ने कहा कि डिजी यात्रा के पास किसी भी यात्री का डेटा या ब्योरा नहीं है.
पुराने ऐप को अनइंस्टॉल करने की सलाह
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Digi Yatra एक ऐसा ही प्लेटफॉर्म, जिसकी सहायता से आप बिना लाइन में लगे सिर्फ एक स्कैन की सहायता डायरेक्ट एंट्री ले सकते हैं. लेकिन अपने यूजर्स के लिए Digi Yatra ने एक नया अपडेट पेश किया है, जिसमें उसने यूजर्स से अपील की है कि वे पुराना ऐप अनइंस्टॉल करके नए ऐप पर शिफ्ट हो जाएं. डिजी यात्रा ने आगे कहा कि हम आपकी चिंता को समझते हैं, और पुराने ऐप से नए ऐप के ट्रांजिशन को आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
कैसे इस्तेमाल करें नया डिजी यात्रा ऐप?
Digi Yatra ने बताया कि यूजर्स को एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए नया ऐप अपग्रेड किया है. यूजर्स 3 आसान स्टेप्स इसे कर सकते हैं.
- पुराने ऐप को अनइंस्टॉल करें
- Digi Yatra का नया ऐप डाउनलोड करें
- आधार/डिजीलॉकर का उपयोग करके क्रेडेंशियल पुनः बनाएं
कैसे होगा डिजी यात्रा पर रजिस्ट्रेशन
डिजी यात्रा सर्विस एक फेसियल रिकॉग्निशन सिस्टम है. जिसकी सहायता से एयरपोर्ट के अंदर आपकी एंट्री पेपरलेस और बहुत आसान हो जाएगी. Digi Yatra में खुद को रजिस्टर करने के लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और Aadhaar जैसा एक पहचान पत्र चाहिए होता है. ऐप स्टोर से ऐप को इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर और OTP के जरिए रजिस्टर किया जा सकता है. इसके साथ ही आपको ऐप पर अपनी एक सेल्फी भी अपलोड करनी होगी, जिसके बाद आपका Digi Yatra प्रोफाइल पूरा हो जाएगा.
नए ऐप का लिंक
- Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=org.digiyatra.org
- Apple iOS: https://apps.apple.com/in/app/digi-yatra/id6479873321
क्यों आया Digi Yatra का नया अपडेट?
Digi Yatra ने बताया कि ये नया अपग्रेड यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए लाया गया है. Digi Yatra यूजर्स को एयरपोर्ट पर बोर्डिंग की लंबी कतारों से बचाता है. डिजी यात्रा ने कहा कि ऐप पर यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहता है. Digi Yatra यूजर्स की व्यक्तिगत पहचान क्रेडेंशियल/डेटा को किसी केंद्रीय भंडार में स्टोर नहीं करती है. क्रेडेंशियल उनके स्मार्टफ़ोन पर सुरक्षित रूप से संग्रहीत रहते हैं और डिजी यात्रा के पास इस डेटा तक पहुंच नहीं है. साथ ही, इसे किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं किया जाता है.
इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी चल रहा काम
खडकभावी ने कहा कि डिजी यात्रा उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल अनुभव सुनिश्चित करने के लिए काम किया जा रहा है और समग्र ढांचे या प्रारूप में बदलाव पर ध्यान दिया जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए सुविधा उपलब्ध कराने पर उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय और अन्य एजेंसियों के साथ चर्चा चल रही है. फाउंडेशन के शेयरधारकों में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल), बेंगलूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल), दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल), हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एचआईएएल) और मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) शामिल हैं.
07:31 PM IST