फ्लाइट बोर्ड करते समय लंबी लाइन से मिल जाएगा छुटकारा! एयरपोर्ट जाने से पहले नोट कर लें Digi Yatra का ये अपडेट
Digi Yatra Update: यूजर्स के लिए Digi Yatra ने एक नया अपडेट पेश किया है, जिसमें उसने यूजर्स से अपील की है कि वे पुराना ऐप अनइंस्टॉल करके नए ऐप पर शिफ्ट हो जाएं.
Digi Yatra Update: अगर आप फ्लाइट से ज्यादा सफर करते हैं, तो बोर्डिंग के समय लगने वाली लंबी कतारें आपको भी परेशान करती होंगी. क्या हो अगर आप बिना इस लाइन में लगे सीधे एयरपोर्ट के अंदर एंट्री कर जाएं तो. जी हां, Digi Yatra एक ऐसा ही प्लेटफॉर्म, जिसकी सहायता से आप बिना लाइन में लगे सिर्फ एक स्कैन की सहायता डायरेक्ट एंट्री ले सकते हैं. लेकिन अपने यूजर्स के लिए Digi Yatra ने एक नया अपडेट पेश किया है, जिसमें उसने यूजर्स से अपील की है कि वे पुराना ऐप अनइंस्टॉल करके नए ऐप पर शिफ्ट हो जाएं.
पुराने ऐप को अनइंस्टॉल करने की सलाह
Digi Yatra ऐप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, "डिजी यात्रा ऐप के अपग्रेडेशन के कारण हुई किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है. यह अपग्रेड हमारी सेवाओं को बेहतर बनाने के हमारे चल रहे प्रयास का हिस्सा है, क्योंकि यूजर्स के ट्रैवल एक्सपीरिएंस को बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता अपरिवर्तित बनी हुई है."
डिजी यात्रा ने आगे कहा कि हम आपकी चिंता को समझते हैं, और पुराने ऐप से नए ऐप के ट्रांजिशन को आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
कैसे इस्तेमाल करें नया डिजी यात्रा ऐप?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Digi Yatra ने बताया कि यूजर्स को एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए नया ऐप अपग्रेड किया है. यूजर्स 3 आसान स्टेप्स इसे कर सकते हैं.
- पुराने ऐप को अनइंस्टॉल करें
- Digi Yatra का नया ऐप डाउनलोड करें
- आधार/डिजीलॉकर का उपयोग करके क्रेडेंशियल पुनः बनाएं
कैसे होगा डिजी यात्रा पर रजिस्ट्रेशन
डिजी यात्रा सर्विस एक फेसियल रिकॉग्निशन सिस्टम है. जिसकी सहायता से एयरपोर्ट के अंदर आपकी एंट्री पेपरलेस और बहुत आसान हो जाएगी. Digi Yatra में खुद को रजिस्टर करने के लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और Aadhaar जैसा एक पहचान पत्र चाहिए होता है. ऐप स्टोर से ऐप को इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर और OTP के जरिए रजिस्टर किया जा सकता है. इसके साथ ही आपको ऐप पर अपनी एक सेल्फी भी अपलोड करनी होगी, जिसके बाद आपका Digi Yatra प्रोफाइल पूरा हो जाएगा.
नए ऐप का लिंक
- Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=org.digiyatra.org
- Apple iOS: https://apps.apple.com/in/app/digi-yatra/id6479873321
क्यों आया Digi Yatra का नया अपडेट?
Digi Yatra ने बताया कि ये नया अपग्रेड यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए लाया गया है. Digi Yatra यूजर्स को एयरपोर्ट पर बोर्डिंग की लंबी कतारों से बचाता है. डिजी यात्रा ने कहा कि ऐप पर यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहता है. Digi Yatra यूजर्स की व्यक्तिगत पहचान क्रेडेंशियल/डेटा को किसी केंद्रीय भंडार में स्टोर नहीं करती है. क्रेडेंशियल उनके स्मार्टफ़ोन पर सुरक्षित रूप से संग्रहीत रहते हैं और डिजी यात्रा के पास इस डेटा तक पहुंच नहीं है. साथ ही, इसे किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं किया जाता है.
04:26 PM IST