Akasa Air के बोइंग विमानों का इंस्पेक्शन हुआ पूरा, कहा कोई नेगेटिव रिजल्ट नहीं
अकासा एयर ने बोइंग 737 मैक्स विमानों के अपने पूरे बेड़े का गहन निरीक्षण पूरा कर लिया है. इसमें कहा गया कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि इसमें कोई नेगेटिव रिजल्ट नहीं है.
अकासा एयर ने अपने बोइंग 737 मैक्स विमानों के पूरे बेड़े का गहन निरीक्षण पूरा कर लिया है और इसमें उसे कोई प्रतिकूल निष्कर्ष नहीं मिला है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने पांच जनवरी को घरेलू एयरलाइन को अलास्का एयरलाइंस की घटना के मद्देनजर ‘पर्याप्त एहतियाती उपाय’ के लिए अपने बेड़े में सभी बोइंग 737-8 मैक्स विमानों के आपातकालीन निकास का तुरंत निरीक्षण करने का निर्देश दिया था. DGCA की ओर से जारी दिशानिर्देश के बाद अकासा एयर ने बोइंग 737 मैक्स विमानों के अपने पूरे बेड़े का गहन निरीक्षण पूरा कर लिया है. इसमें कहा गया कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि इसमें कोई नेगेटिव रिजल्ट नहीं है.
बोइंग 737-8 मैक्स विमानों का निरीक्षण
आपको बता दें कि बोइंग 737-8 मैक्स विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उसकी एक खिड़की में छेद हो जाने की वजह से केबिन के भीतर दबाव कम हो गया था. इसके अलावा विमान के मुख्य भाग का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया था. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अलास्का एअरलाइंस की घटना के बाद बोइंग 737-8 मैक्स विमानों को लेकर निर्देश एहतियाती उपाय है.
इंस्पेक्शन पूरा करने की लास्ट डेट आज
सभी भारतीय एयरलाइंस को आज तक इंस्पेक्शन पूरा करना है. अकासा एयर के बेड़े में 22 मैक्स विमान हैं, स्पाइसजेट के पास लगभग 52 बोइंग 737. इसके अलावा Vistara, एयर इंडिया और AI Express के पास फ्लीट है. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि हम अलास्का एयर के बोइंग विमान से जुड़ी हालिया घटना से अवगत हैं. इसमें शामिल विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित बी737-8 से एक अलग संस्करण है. हम इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बोइंग के साथ-साथ हमारे संपर्क में हैं. नियामक और किसी भी सलाह का अनुपालन करेंगे. हमारे मेहमानों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता सर्वोपरि बनी हुई है.
क्या था मामला?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को 16 हजार फीट की ऊंचाई पर अलास्का एयरलाइंस के बोइंग 737 मैक्स 9 की खिड़की उखड़कर हवा में उड़ गई थी जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया था. ओंटारियो, कैलिफोर्निया के लिए रवाना हुए विमान को उड़ान भरने के 20 मिनट बाद वापस पोर्टलैंड में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और एफएए ने क्षतिग्रस्त विमान की समीक्षा शुरू कर दी है.
01:33 PM IST