Electric Vehicle को लेकर JLR का बड़ा प्लान, 2030 तक 8 वाहन लॉन्च कर सकती है कंपनी
जगुआर लैंड रोवर (JLR)के मुख्य अधिकारी ने कहा कि JLR का लक्ष्य 2030 तक भारत में आठ बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) पेश करने का है. कंपनी अगले साल से भारतीय बाजार के लिए रेंज रोवर बीईवी का ऑर्डर लेना शुरू कर देगी.
टाटा मोटर्स कंपनी के एक वरिष्ठ कार्यकारी ने यह जानकारी दी है कि जगुआर लैंड रोवर (JLR) का लक्ष्य 2030 तक भारत में आठ बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) पेश करने का है. कंपनी फिलहाल में देश में एक इलेक्ट्रिक मॉडल ‘जगुआर आई-पेस’ बेचती है.
2025 से आपूर्ति संभव
JLR के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) लेनार्ड होर्निक ने कहा कि कंपनी अगले साल से भारतीय बाजार के लिए रेंज रोवर बीईवी का ऑर्डर लेना शुरू कर देगी. इसकी आपूर्ति 2025 में शुरू होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि हम दशक के अंत तक भारत में कम से कम आठ बीईवी पेश करने की योजना बना रहे हैं.
इलेक्ट्रिक व्हीकल का चलन बढ़ रहा है
टाटा मोटर्स के पूर्ण स्वामित्व वाली ब्रिटिश वाहन कंपनी का लक्ष्य 2039 तक वैश्विक स्तर पर शुद्ध-शून्य कार्बन एमिशन वाला कारोबार बनने का है. भारतीय बाजार को वाहन कंपनी के लिए ‘बड़ी रणनीतिक प्राथमिकता’ बताते हुए होर्निक ने कहा कि जब इलेक्ट्रिक परिवहन की ओर बदलाव की बात आती है, तो देश सही दिशा में है. उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में सब्सिडी को बढ़ावा देना, सही संख्या में चार्जिंग बुनियादी ढांचे की स्थापना और एक बेहतरीन उत्पाद (EV) कुछ आवश्यक चीजें हैं, जो देश में इलेक्ट्रिक कारों की स्वीकार्यता को प्रोत्साहित करेंगी.
इलेक्ट्रिक कार के प्रचलन के लिए सब्सिडी अहम
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
होर्निक ने कहा कि दुनियाभर की सरकारें सब्सिडी की पेशकश कर इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या सब्सिडी भारत में EV की बिक्री में वृद्धि में मदद कर सकती है, तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि (इलेक्ट्रिक कारों में) इस तरह के परिवर्तन को शुरू करने के लिए यह (सब्सिडी) बहुत महत्वपूर्ण है. होर्निक ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता के लिए सब्सिडी एक बड़ा कारक हो सकता है.
वे कहते हैं कि बैटरी सस्ती नहीं हैं, इसलिए अगर कुछ भी है, जो हम तेजी लाने के लिए कर सकते हैं एक बार जब आप एक निश्चित प्रतिशत (ईवी की बिक्री) से अधिक हो जाते हैं, तो यह सही लगता है.
कंपनी की बिक्री 100 फीसदी बढ़ी
देश में कंपनी की कुल रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताते हुए होर्निक ने कहा कि JLR का लक्ष्य रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर ब्रांड का विस्तार करना है, जो भारतीय बाजार में मजबूत हैं. होर्निक ने कहा कि वाहन कंपनी ने अपने चार ब्रांड - जगुआर, रेंज रोवर, डिस्कवरी और डिफेंडर के लिए व्यक्तिगत विकास रणनीतियां बनाने की योजना बनाई है. उन्होंने बताया कि इस साल अप्रैल-जून की तिमाही में भारतीय बाजार में कंपनी की बिक्री 100 फीसदी बढ़ी है. कंपनी को शेष बचे वित्त वर्ष में भी यही रफ्तार कायम रहने की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:09 PM IST