Tata Group का मल्टीबैगर स्टॉक फिर पकड़ेगा रफ्तार, ₹1250 है अगला टारगेट; 5 साल में मिला 800% रिटर्न
Tata Group Stock: ब्रोकरेज मल्टीबैगर स्टॉक पर बुलिश है और करीब 15 फीसदी अपसाइड का टारगेट दिया है. लॉन्ग टर्म में शेयर में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न मिला है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: शेयर बाजार में मंगलवार (27 अगस्त) को दायरे में कारोबार है. उतार-चढ़ाव के बीच टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटो कपंनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) पर ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज टाटा मोटर्स पर बुलिश है और करीब 15 फीसदी अपसाइड का टारगेट दिया है. लॉन्ग टर्म में टाटा मोटर्स में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न मिला है.
Tata Motors: ₹1250 नया टारगेट
जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1250 रुपये रखा है. 26 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1092 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 15 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिल सकता है. मंगलवार को स्टॉक में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. हालांकि थोड़ी देर बाद ही मुनाफावसूली दिखाई दी और शेयर 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया.
टाटा मोटर्स ने लंबी अवधि में जबरदस्त रिटर्न दिया है. बीते 5 साल में इस हैवीवेट स्टॉक में 800 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. यानी, 1 लाख रुपये की वैल्यू 5 साल में बढ़कर 9 लाख रुपये हो गई. 3 साल में 278 फीसदी, 2 साल में 130 फीसदी और बीते एक साल में 80 फीसदी उछल चुका है. 2024 में अबतक स्टॉक का रिटर्न 35 फीसदी से ज्यादा रहा है.
Tata Motors: क्या कहती है JP Morgan की कमेंट्री
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
जेपी मॉर्गन की JLR के मंथली सेल्स ट्रैकर से जुलाई 2024 में 1 फीसदी (YoY) रिटेल सेल्स में गिरावट के संकेत हैं. चीन की इन्वेंटरी अंडरकंट्रोल है. यूएसइन्वेंटरी/इन्सेंटिव्स स्टेबल बना हुआ है. अमेरिका में इन्सेंटिव राशि बढ़ी है. इससे चैलेंज है. लेकिन लैंड रोवर प्री-कोविड लेवल की तुलना में बेहतर स्थिति में लग रहा है. सप्लाई चैलेंस के चलते नियर टर्म में JLR की परफॉर्मेंस में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:49 PM IST