Tata की ये दो प्रीमियम SUV होंगी सस्ती, 22% तक घटेंगे भाव, जानिए क्यों
Tata Motors: जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) भारत में अपनी रेंज रोवर (Range Rover) और रेंज रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sports) का उत्पादन शुरू करेगी.
Tata Motors: जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) भारत में अपनी रेंज रोवर (Range Rover) और रेंज रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sports) का उत्पादन शुरू करेगी. इनके 54 साल के लंबे इतिहास में पहली बार ब्रिटेन के बाहर इन प्रतिष्ठित मॉडल का उत्पादन किया जाएगा.
22% तक घटेंगे दाम
बता दें कि जगुआर लैंड रोवर का स्वामित्व टाटा मोटर्स (Tata Motors) के पास है. अभी तक इन दोनों मॉडल का उत्पादन केवल ब्रिटेन में जगुआर लैंड रोवर के सोलिहुल प्लांट में किया जाता है और वहां से इनका भारत सहित वैश्विक स्तर पर करीब 121 बाजारों में निर्यात किया जाता है. स्थानीय उत्पादन के साथ दोनों मॉडल की कीमत 18-22% तक कम होना तय है.
टाटा ग्रुप (Tata Group) के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने 15 साल पहले टाटा परिवार में जेएलआर ब्रांड (JLR Brand) लाने के लिए टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) की सराहना की. उन्होंने कहा, Range Rover का विनिर्माण यहीं भारत में किया जाएगा, यह एक शानदार एहसास है. यह एक बहुत ही खास पल है और इस पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है.
देश में बढ़ेगी JLR की बिक्री
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
उन्होंने कहा कि इस कदम से कंपनी को भविष्य में देश में बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. चंद्रशेखरन ने कहा, अधिक बिक्री होगी, मुझे विश्वास है कि आगे का सफर बेहतरीन होगा. उन्होंने कहा कि यहां इसके विनिर्माण से संकेत मिलता है कंपनी को इस बाजार में कितना विश्वास है.
54 साल बाद ब्रिटेन के बाहर होगा दोनो मॉडल्स का उत्पादन
जेएलआर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजन अंबा ने से कहा कि देश में ग्राहकों के व्यापक वर्ग के वास्ते दोनों मॉडल तक पहुंच आसान बनाने के लिए स्थानीय उत्पादन कंपनी के लिए एक बड़ा कदम है. अंबा ने कहा, कंपनी के इतिहास में पहली बार रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट का उत्पादन अब भारत में किया जाएगा. यह हमारे लिए एक बड़ी घोषणा है क्योंकि ये हमारी प्रमुख वाहन हैं और इनके 54 साल के इतिहास में इनका उत्पादन केवल सोलिहुल में जाता रहा है. जेएलआर इंडिया की पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में भारत में खुदरा बिक्री 81 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,436 यूनिट्स रही थी.
05:11 PM IST