क्या मौजूदा कीमत से सस्ती मिलेंगी Jaguar Land Rover की गाड़ियां? जानें टाटा मोटर्स का नया मास्टर प्लान
Tata Motors Master Plan: टाटा मोटर्स अपने तमिलनाडु प्लांट में जैगुआर लैंड रोवर की गाड़ियों को मैन्युफैक्चर करेगी. इस प्लांट की नई फैसिलिटी में लग्जरी कार को तैयार किया जाएगा. ऐसा बताया जा रहा है कि इस प्लांट का अनुमानित निवेश 1 बिलियन डॉलर होगा.
Tata Motors Master Plan: देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) बड़ा ऐलान कर सकती है. टाटा मोटर्स अपने नए तमिलनाडु प्लांट में जैगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) के इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार कर सकती है. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स अपने तमिलनाडु प्लांट में JLR EVs का मैन्युफैक्चरिंग करने की योजना बना रही है. बता दें कि अभी तक जैगुआर लैंड रोवर की कार को इम्पोर्ट करके भारत लाया जाता है, क्योंकि JLR ब्रिटिश कंपनी है लेकिन इसका अधिग्रहण टाटा मोटर्स के पास है. अगर टाटा मोटर्स भारत में जेएलआर की कार को बनाने लग जाएगी तो हो सकता है आने वाले समय में ये कार मौजूदा कीमत के मुकाबले सस्ती मिलने लगे.
तमिलनाडु प्लांट में तैयार होंगी JLR
न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स अपने तमिलनाडु प्लांट में जैगुआर लैंड रोवर की गाड़ियों को मैन्युफैक्चर करेगी. इस प्लांट की नई फैसिलिटी में लग्जरी कार को तैयार किया जाएगा. ऐसा बताया जा रहा है कि इस प्लांट का अनुमानित निवेश 1 बिलियन डॉलर होगा.
मार्च में, टाटा मोटर्स तमिलनाडु में नई मैन्युफैक्चरिगं फैसलिटी में निवेश करने की योजना बनाई थी. हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया था कि इस प्लांट में कौन-से मॉडल्स तैयार किए जाएंगे. ये भी बताया जा रहा है कि इस प्लांट से नई कार को एक्सपोर्ट भी किया जाएगा.
2008 में जेएलआर का किया अधिग्रहण
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि टाटा मोटर्स ने साल 2008 में जैगुआर लैंड रोवर का अधिग्रहण किया था. बता दें कि टाटा ग्रुप की फ्लैगशिप ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स, मार्केट वैल्यू के लिहाज से दूसरे नंबर पर आती है. पहले नंबर पर मारुति सुजुकी है. बता दें कि दोनों ही कंपनियां मार्केट में लिस्टेड हैं.
11:42 AM IST