Royal Enfield Himalayan 452 हुई लॉन्च, बुकिंग भी शुरू; जानिए कीमत समेत पूरी डीटेल
Royal Enfield Himalayan 452 लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. 24 नवंबर से इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है.
Royal Enfield Himalayan 452: मोस्ट अवेटेड रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 बाइक लॉन्च हो गई है. इस बाइक को मोटरसाइकिल फेस्टिवल Motoverse 2023 में लॉन्च किया गया है. इस फेस्टिवल का आयोजन गोवा में किया गया है. आयशर मोटर ने इस बाइक को पहली बार EICMA 2023 में अनवील किया था. भारत में आज से ही इस बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है. मार्च 2024 से इस बाइक की बुकिंग यूरोप में भी शुरू हो जाएगी.
269000 रुपए से शुरू हो रही है कीमत
बाइक लवर्स को इस रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का इंतजार लंबे समय से था. कंपनी की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा कि गया कि 31 दिसंबर 2023 तक स्पेशल ऑफर के तहत Royal Enfield Himalayan 452 की बुकिंग 269000 रुपए में की जा सकती है. इस बाइक को 3 वेरिएंट और 5 कलर में लॉन्च किया गया है.
लॉन्चिंग के साथ बुकिंग शुरू
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 लॉन्च होने के साथ-साथ बुकिंग के लि उपलब्ध है. भारत में इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस 2.69 लाख रुपए है जो 31 दिसंबर 2023 तक के लिए है. इसे 3 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. यूके के लिए इसकी कीमत 5750 पाउंड और यूरोप के अन्य बाजार जैसे स्पेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली के लिए इसकी कीमत 5900 यूरो तय की गई है.
5 कलर वेरिएंट क्या-क्या हैं?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Royal Enfield Himalayan 452 को तीन वेरिएंट बेस (Base), पास ( Pass) और समिट (Summit) वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. कलर ऑप्शन की बात करें तो बेस वेरिएंट में Kaza Brown, Poppy Blue और Himalayan Salt को पास या मिड वेरिएंट में, Hanle Black एंड Kamet White को समिट यानी टॉप वेरिएंट में उपलब्ध है.
बेस वेरिएंट की कीमत
भारत में इस बाइक के अलग-अलग कलर और वेरिएंट प्राइस की बात करें तो बेस मॉडल में केवल Kaza Brown कलर उपलब्ध है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.69 लाख रुपए है.
मिड वेरिएंट की कीमत
मिड यानी Pass वेरिएंट में दो कलर ऑप्शन है. हिमालयन साल्ट कलर के लिए कीमत 2.74 लाख रुपए और पॉपी ब्लू के कलर के लिए एक्स-शोरूम कीमत 2.79 लाख रुपए है.
टॉप वेरिएंट की कीमत
टॉप यानी Summit वेरिएंट दो कलर में उपलब्ध है. Kamet White कलर के लिए कीमत 2.79 लाख रुपए और Hanle Black कलर के लिए कीमत 2.84 लाख रुपए है. यह एक्स-शोरूम प्राइस है.
09:56 PM IST