Hyundai की इस कार छोटी एसयूवी को मिला कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, बाइक के लिए ये मॉडल बना सबकी पसंद
Hyundai Exter Car of The Year: JK Tyres ने एक रिलीज जारी की है. इस रिलीज़ में कंपनी ने बताया है कि इस साल कौन-सी कार बेस्ट कार रही और कौन-सी बाइक को बेस्ट बाइक (Best Bike) का अवॉर्ड मिला.
Hyundai Exter Car of The Year: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इस साल शानदार बूम देखने को मिल रहा है. अगले साल भी ये बूम जारी रहेगा क्योंकि अगले साल भी कई गाड़ियां लॉन्च होने को तैयार हैं. लेकिन साल 2023 में जो कार और बाइक लॉन्च हुई हैं, उनमें से कौन-सी बेस्ट है, इसके लिए JK Tyres ने एक रिलीज जारी की है. इस रिलीज़ में कंपनी ने बताया है कि इस साल कौन-सी कार बेस्ट कार रही और कौन-सी बाइक को बेस्ट बाइक (Best Bike) का अवॉर्ड मिला. हाल ही में मुंबई में हुए इंडियन कार ऑफ द ईयर के 19वें एडिशन और मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर के 17वें एडिशन का आयोजन किया गया. इस दौरान साल 2023 में किस कार को बेस्ट कार और किस मोटरसाइकिल को बेस्ट बाइक का अवॉर्ड मिला, इसकी जानकारी दी. बता दें कि JK Tyres ने एक प्रोग्राम के तहत ICOTY और IMOTY अवॉर्ड्स का आयोजन किया.
Hyundai की इस कार को मिला अवॉर्ड
2024 के लिए Indian Car of the Year का अवॉर्ड Hyundai की एंट्री लेवल एसयूवी Exter को मिला है. इस कार के फीचर्स, इनोवेटिव डिजाइन और आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस की वजह से इस कार को ये अवॉर्ड मिला है.
बाइक, प्रीमियम कार और इलेक्ट्रिक कार का अवॉर्ड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा Royal Enfield की नई हिमालयन को 2024 के लिए Indian Motorcycle of the Year का अवॉर्ड मिला है. टू-व्हीलर सेगमेंट में एक्सलेंस दिखाते हुए इस बाइक को ये अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा Premium Car Award के लिए BMW 7 Series को अवॉर्ड मिला है और Hyundai IONIQ 5 को Green Car Award से नवाजा गया है.
JK Tyre & Industries के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर रघुपति सिंघानिया ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा इन अवॉर्ड्स के ऐलान से हम काफी खुश हैं. हम सामूहिक स्वीकृति का जश्न मनाते हैं कि ये पुरस्कार मार्गदर्शक शक्ति बने हुए हैं जो उद्योग को सफलता और उपलब्धि की नई ऊंचाइयों की ओर ले जाते हैं.
कैसे मिला बेस्ट व्हीकल का अवॉर्ड
ऑटोमोटिव जर्नलिस्ट के पैनल डिस्कशन को देखते हुए इन नोमिनेटेड मशीन का मूल्यांकन हुआ. इस प्रोसेस में मल्टीपल कस्टमर सेंट्रिक पैरामीटर्स को शामिल किया गया है. इसके अलावा कार की कीमत, माइलेज, स्टायलिंग, कंफर्ट, सेफ्टी, परफॉर्मेंस, टेक्निकल इनोवेशन, वैल्यू फॉर मनी और इंडियन ड्राइविंग कंडीशन्स का भी इस्तेमाल किया.
02:20 PM IST