Himalayan 452 से सीधा भिड़ेंगी KTM, Yezdi और Triumph की ये बाइक, जानें फीचर्स से कैसे हैं अलग
Royal Enfield Himalayan 452 Rivals: कंपनी ने Himalayan 452 को हाल ही में लॉन्च किया. कंपनी ने इस बाइक को 2.69 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया. भारतीय बाजार में ये बाइक KTM 390 Adventure, Yezdi Advenure और Triupmh Scrambler 400X से भिड़ेगी.
Royal Enfield Himalayan 452 Rivals: बाइक की सबसे पॉपुलर कंपनी Royal Enfield ने हाल ही में अपनी सबसे शानदार ऑफ रोड बाइक Himalayan का नया वेरिएंट लॉन्च किया. कंपनी ने Himalayan 452 को हाल ही में लॉन्च किया. कंपनी ने इस बाइक को 2.69 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया. भारतीय बाजार में ये बाइक KTM 390 Adventure, Yezdi Advenure और Triupmh Scrambler 400X से भिड़ेगी. Royal Enfield की नई हिमालयन 452 ऑफ रोडिंग को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है और मोटे तौर पर इस बाइक का सीधा मुकाबला KTM 390 Adventure से है. यहां इन बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी ले सकते हैं.
Himalayan 452 और दूसरी बाइक का इंजन
सबसे पहल इंजन की बात करें तो Royal Enfield Himalayan 452 में 452 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है. इसके अलावा KTM 390 Adventure में 373.27 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है. वहीं Triumph Scrambler 400X में 398.15 सीसी का इंजन मिलता है, जो लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर से लैस है. इसके अलावा Yezdi Adventure में 334 सीसी का इंजन मिलता है.
Himalayan 452 Vs KTM 390 Adventure Vs Yezdi Adventure की कीमत
कीमत की बात करें तो नई हिमालयन 452 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.69 लाख रुपए है. जबकि KTM 390 Adventure की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.61 लाख रुपए है और Triumph Scrambler 400x की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.63 लाख रुपए और Yezdi Adventure की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.19 लाख रुपए है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
दूसरे फीचर्स की बात करें तो नई हिमालयन 452 में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं. इसके अलावा Triumph Scrambler 400x, KTM 390 Adventure और Yezdi Adventure में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं.
05:23 PM IST